Car with ADAS Feature: देश में मौजूद है ADAS सुरक्षा फीचर वाली ये कारें, देखें लिस्ट
महिंद्रा एंड महिंद्रा की पावरफुल एसयूवी कार, महिंद्रा एक्सयूवी700 एडीएएस फीचर के साथ आती है. महिंद्रा की ये कार एडीएएस लेवल वन की सुरक्षा के साथ आती है. इस कार की कीमत 13.18 लाख रुपये से 24.58 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहुंडई की प्रीमियम एसयूवी कार, हुंडई टक्सन एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम से लैस है. इस कार में एडीएएस सुरक्षा 2 लेवल की है. इसकी कीमत की बात करें तो, इस कार को 27.70 लाख रुपये से 34.54 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत में ख़रीदा जा सकता है.
एमजी मोटर्स की जेडएस इलेक्ट्रिक कार में भी एडीएएस सेफ्टी फीचर मौजूद है. इस कार में एडीएएस सुरक्षा लेवल 2 की सुविधा है. इस कार को 22.00 लाख रुपये से 25.88 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में खरीदा जा सकता है.
एमजी मोटर की एक और कार, नयी ग्लॉस्टर भी एडीएएस सुरक्षा के साथ आती है. इस कार में एडीएएस लेवल 2 की सेफटी दी जाती है. इस कार को 31.99 लाख रुपये से 40.78 लाख रुपये एक्स शोरूम तक की कीमत में खरीदा जा सकता है.
एमजी मोटर्स की एमजी ऐस्टर कार भी एडीएएस सेफ्टी फीचर से लैस है. इस कार में भी एडीएएस लेवल 2 की सुरक्षा मौजूद है. इस कार को 10.22 लाख रुपये से 18.13 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में खरीदा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -