Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
5-Star Safety Rating Cars in India: सेफ्टी के मामले में अव्वल हैं ये गाड़ियां, देख लीजिये तस्वीरें
स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्ट्स GNCAP की सेफ्टी टेस्टिंग में मिले स्कोर के अनुसार, भारत में बनी सबसे सबसे सुरक्षित कारें बन गयीं हैं. इन दोनों ही सेडान गाड़ियों को एडल्ट ऑक्युपेंट सेफ्टी और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार स्कोर प्राप्त हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्ट्स की तरह ही स्कोडा कुशॉक और फॉक्सवैगन टाइगन भी एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार स्कोर प्राप्त करने में सफल रहीं. इन गाड़ियों की बॉडी को किसी तरह के दबाव को सहने की क्षमता के हिसाब से मजबूत पाया गया है.
तीसरे नंबर पर भारत की सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी में से एक महिंद्रा स्कोर्पियो-एन है. इस कार को एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में 5-स्टार और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 3-स्टार रेटिंग मिली है.
चौथे नंबर पर टाटा पंच है, जो 10 लाख रुपये की कीमत में आने वाली सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. इसे GNCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्युपेंट में 5-स्टार और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 4-स्टार रेटिंग दी गयी है.
पांचवे नंबर पर टाटा की हैचबैक कार अलट्रोज़ है. ये NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्युपेंट में 3-स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में में 3-स्टार रेटिंग दी गयी है.
अगले नंबर पर टाटा नेक्सन मौजूद है, जो 2018 में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त करने वाली पहली मेड इन इंडिया कार है. ये कार एडल्ट ऑक्युपेंट में 5-स्टार और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 3-स्टार रेटिंग प्राप्त कर चुकी है.
इस लिस्ट में आखिरी कार महिंद्रा एक्सयूवी700 है. ये कार NCAP क्रैश टेस्ट में अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 5-स्टार और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 4-स्टार रेटिंग प्राप्त कर चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -