ADAS Features Car Under 25 Lakh: 25 लाख रुपये तक के बजट में खरीद सकते हैं ADAS फीचर्स से लैस इन कारों को, देखें तस्वीरें
इस लिस्ट में पहले नंबर पर होंडा की हाल ही में लॉन्च हुई होंडा सिटी सेडान कार मौजूद है. ये कार भारत में एडीएएस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली सबसे कम कीमत वाली कार है. इसकी कीमत 12.37 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमजी एस्टर एसयूवी मौजूद है. ये एसयूवी कार इस फीचर के साथ आने वाली सबसे किफायती एसयूवी है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 14.88 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर करती है.
इस लिस्ट में अगला नाम हुंडई की नई सेडान कार वरना का है. ये कार एडीएएस फीचर के साथ आने वाली हुंडई किफायती कार बन गयी है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 16.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में करती है.
चौथे नंबर पर महिंद्रा की एक्सयूवी700 कार मौजूद है. कंपनी इस कार के टॉप एंड वेरिएंट AX7 में एडीएएस फीचर की पेशकश करती है और इसकी बिक्री 19.88 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में करती है.
पांचवे नंबर पर एमजी की एक और कार एमजी हैक्टर एसयूवी मौजूद है. कंपनी इस कार के टॉप वेरिएंट में इस फीचर की पेशकश करती है और इस कार की बिक्री 22.09 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में करती है.
इस लिस्ट में अगला नाम टाटा की पॉपुलर एसयूवी कार टाटा सफारी का है. कंपनी इस कार के टॉप एंड वेरिएंट एक्सजेडए प्लस (ओ) में इस फीचर की पेशकश करती है. जिसकी कीमत 24.46 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -