Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cars To Be Discontinued: अप्रैल से शोरूम पर नजर नहीं आएंगी ये गाड़ियां, देखें कहीं आपकी फेवरेट कार तो लिस्ट में नही शामिल
कार निर्माता कंपनी होंडा की होंडा डब्ल्यूआर-वी कार नए उत्सर्जन नियम लागू होने के बाद से नहीं खरीदी जा सकेगी. इस कार को 2017 में लॉन्च किया गया था. होंडा इस कार की बिक्री 9.25 लाख रुपये से 12.41 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक अप्रैल से बंद होने वाली कारों की लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा की अल्टुरस जी4 भी शामिल है. महिंद्रा अपनी इस कार के लिए बुकिंग लेना पहले ही बंद कर चुकी है. महिंद्रा ने ये कार कोरियाई कंपनी SsanhYong के साथ मिलकर तैयार की थी. नए उत्सर्जन मानकों के चलते अब इस कार को नहीं बेचा जा सकेगा.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर निसान की निसान किक्स कार का नाम आता है. एक अप्रैल से इस कार की बिक्री भी बंद हो जाएगी. निसान अपनी इस कार को 9.49 लाख रुपये से 14.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में बेचती है.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महिंद्रा की एक और कार महिंद्रा मराज्जो का नाम भी शामिल है. महिंद्रा की इस एमपीवी कार को 2018 में लॉन्च किया गया था. नए उत्सर्जन नियम की वजह से एक अप्रैल के बाद से इस कार को भी भारतीय बाजार में नहीं बेचा जा सकेगा.
इस लिस्ट में अगला नाम मारुति सुजुकी की आल्टो800 कार का है. मारुति की ये सबसे किफायती दाम वाली कार है और कंपनी का सबसे पुराना मॉडल भी. जिसे कंपनी 40 साल से कई अपडेट के साथ मार्केट में पेश करती आ रही है. लेकिन अब मारुति इस मॉडल को बंद करने की घोषणा कर चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -