Car Discontinue: टोयोटा, रेनो, निसान और मारुति की ये कारें जल्द होने जा रही हैं बंद, देखें तस्वीरें
मारुति की बेस्ट सेलिंग बजट कार आल्टो800 कार को चार दशक बाद डिस्कंटीन्यू कर दिया जायेगा. इसकी वजह अप्रैल से लागू होने वाले नए रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स है. मारुति की इस कार के इंजन को अब तक कई अपडेट के साथ पेश किया जा चुका है. कंपनी इस कार को 3.99 लाख रुपये से 5.03 लाख रुपये तक की कीमत में सेल करती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिनॉल्ट की हैचबैक कार क्विड800 भी नए नॉर्म्स के चलते अप्रैल से डिस्कंटीन्यू की जा सकती है. किफायती बजट वाली इस कार को भी देश में काफी पसंद किया जाता है. इस कीमत 4.64 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये तक है.
निसान कंपनी की भी एक कार निसान किक्स को अप्रैल से डिस्कंटीन्यू किया जा सकता है. इस कार की कीमत 9.49 लाख रुपये है.
कार निर्मता कंपनी टोयोटा भी अपनी एमपीवी कार टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल वेरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर सकती है. भारत में इस कार को 18.09 लाख रुपये से 26.77 लाख रुपये की कीमत में बेचा जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -