Upcoming Cars in June 2023: वो पांच गाड़ियां जिनकी इस महीने भारतीय बाजार में हो सकती है एंट्री, देखें तस्वीरें
इस लिस्ट में पहला नाम होंडा एलिवेट एसयूवी का है. कंपनी अपनी इस कार को भारत में 6 जून को पेश करने वाली है. कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस इस कार को 10-18 लाख रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरी कार मारुति सुजुकी की ऑफ-रोड कार मारुति सुजुकी 5-डोर जिम्नी है. इस कार के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. कंपनी अपनी इस कार को 7 जून को पेश करने की तैयारी में है. हालांकि कंपनी को इस कार के लिए पहले ही 30,000 से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी हैं. वहीं इसकी अनुमानित कीमत 9.5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है.
तीसरी कार बीएमडब्ल्यू एम2 है, जिसे कंपनी इस महीने भारतीय बाजार में उतार सकती है. ये लग्जरी कार भारत में CBU रूट के जरिये आएगी. ये लग्जरी कार अपने पिछले मॉडल की तुलना में जबरदस्त फीचर और ज्यादा पॉवरफुल होगी.
अगला नंबर फॉक्सवैगन वर्ट्स जीटी का है. कंपनी अपनी इस कार की कीमत का एलान इस महीने करेगी. इसके अलावा इस कार को नए कलर लावा ब्लू और डीप ब्लू के साथ पेश किया जायेगा. जून 2023 में भारतीय बाजार में वर्ट्स कार को एक साल पूरा हो गया. ये कार नए मैनुअल वेरिएंट के साथ बाकि मॉडल्स की तुलना में किफायती होगी.
पांचवे नंबर पर मर्सिडीज एएमजी एसएल55 का है, जिसे कंपनी इस महीने की 22 तारीख को भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है. ये कार नयी जेनरेशन वाली लग्जरी कार होगी. इसके खास फीचर्स में इसकी फैब्रिक रूफ होगी, जो बाकी मॉडल्स में मौजूद रूफ के मुकाबले 21 किग्रा हल्की होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -