Bharat Auto Expo 2024 में लॉन्च हुई ये कारें चुरा लेंगी आपका दिल, ये रहीं तस्वीरें
मारुति सुजुकी ने, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी पॉपुलर हैचबैक वैगन आर के फ्लेक्स फ्यूल वेरिएंट को पेश कर दिया, जिसे अगले साल तक सड़क पर उतारने की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ बायो वेस्ट से चलने वाली मारुति ब्रेजा से भी पर्दा हटा दिया. ये दोनों ही ऑप्शन पॉकेट और पर्यावरण के लिहाज से काफी बेहतर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत मोबिलिटी एक्सपो में टाटा ने, अपनी सफारी के रेड डार्क एडिशन को भी पेश किया गया, जोकि ADAS जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है. हालांकि इसके पावर ट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
भारत मोबिलिटी शो में पेश होने वाली अगली गाड़ी टोयोटा इनोवा हायक्रॉस है. कंपनी ने इसके मेड इन इंडिया फ्लेक्स फ्यूल वेरिएंट को पेश किया है, जो 20 प्रतिशत या इससे ज्यादा एथेनॉल ब्लेंड पर चलने में सक्षम है. साथ ही ये चलते समय 60 प्रतिशत ईवी मोड का यूज करेगी.
टाटा की पॉपुलर एसयूवी नेक्सन iCNG भी भारत मोबिलिटी शो का हिस्सा बनी, जिससे कंपनी के लगातार सीएनजी वेरिएंट पर किये जा रहे फोकस का पता चलता है, हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी डिटेल्स का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसके साल के आखिर तक लॉन्च होने की संभावना है.
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में टाटा ने अपनी हैरियर ईवी को भी पेश किया है, जिसके जल्द आने की संभावना है. इसे Acti.EV प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 500 किमी से ज्यादा देखने को मिल सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -