एक्सप्लोरर
टॉप 10: ये हैं भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें, जानिए कीमत
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/7b6d64a4f5abad2030eae972569718f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/10
![जुलाई महीने में मारुति Maruti Suzuki WagonR कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. इसकी कुल 22,836 यूनिट्स की बिक्री हुई और इसी की बदौलत इसे नंबर-वन की पॉजिशन मिली है. अगर जून 2021 की बात करें तो इस महीने वैगनआर की कुल 19,447 यूनिट्स की बिक्री की गई थी. वहीं जुलाई में 3389 यूनिट्स का इजाफा देखने को मिला है. इसकी कीमत 4.80 रुपये से लेकर 6.33 लाख रुपये तक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/b1112de21099dd66928b4d4a1f4af8366d43d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जुलाई महीने में मारुति Maruti Suzuki WagonR कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. इसकी कुल 22,836 यूनिट्स की बिक्री हुई और इसी की बदौलत इसे नंबर-वन की पॉजिशन मिली है. अगर जून 2021 की बात करें तो इस महीने वैगनआर की कुल 19,447 यूनिट्स की बिक्री की गई थी. वहीं जुलाई में 3389 यूनिट्स का इजाफा देखने को मिला है. इसकी कीमत 4.80 रुपये से लेकर 6.33 लाख रुपये तक है.
2/10
![सेल के मामले में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की ही प्रीमियम स्पोर्टी हैचबैक Maruti Suzuki Swift है. जुलाई में इस कार की कुल 18,434 यूनिट्स बेची गईं. वहीं पिछले साल जुलाई में स्विफ्ट की सिर्फ 10,173 यूनिट्स की ही सेल हुई थी. जुलाई 2020 के मुकाबले इस साल इसकी बिक्री 81 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसकी कीमत 5.81 से लेकर 8.56 लाख रुपये तक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/de63dd8d65f3a0baa934000727b5dc20d1bb9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सेल के मामले में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की ही प्रीमियम स्पोर्टी हैचबैक Maruti Suzuki Swift है. जुलाई में इस कार की कुल 18,434 यूनिट्स बेची गईं. वहीं पिछले साल जुलाई में स्विफ्ट की सिर्फ 10,173 यूनिट्स की ही सेल हुई थी. जुलाई 2020 के मुकाबले इस साल इसकी बिक्री 81 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसकी कीमत 5.81 से लेकर 8.56 लाख रुपये तक है.
3/10
![इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी Maruti का ही कब्जा है. कंपनी की Suzuki Baleno जुलाई में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. जुलाई में बलेनो के 14,729 यूनिट्स की सेल हुई. अगर पिछले साल की बात करें तो जुलाई 2020 में 11,575 यूनिट्स बिकीं थी. इसकी सेल में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. कार की प्राइस 5.98 से शुरू होकर 9.30 लाख रुपये तक जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/b3c17f2a678e86910fadd5671c9d09f836b2f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी Maruti का ही कब्जा है. कंपनी की Suzuki Baleno जुलाई में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. जुलाई में बलेनो के 14,729 यूनिट्स की सेल हुई. अगर पिछले साल की बात करें तो जुलाई 2020 में 11,575 यूनिट्स बिकीं थी. इसकी सेल में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. कार की प्राइस 5.98 से शुरू होकर 9.30 लाख रुपये तक जाती है.
4/10
![इसके अलावा चौथे नंबर पर भी देश की सबसे बड़ी कार कंपनी का ही दबदबा रहा. Maruti Suzuki Ertiga की सूची में चौथे पायदान पर रही. पिछले महीने इसकी कुल 13,434 यूनिट्स की सेल की गई. वहीं पिछले साल इसी महीने में अर्टिगा की 8,504 यूनिट्स कंपनी ने बेची थी. पिछले साल की तुलना में इस साल की बिक्री में 58 फीसदी का इजाफा हुआ है. कीमत की बात करें तो इसी प्राइस 7.81 से लेकर 10.59 लाख रुपये तक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/cbff68a514e95f34a5c870561dd10104d4119.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा चौथे नंबर पर भी देश की सबसे बड़ी कार कंपनी का ही दबदबा रहा. Maruti Suzuki Ertiga की सूची में चौथे पायदान पर रही. पिछले महीने इसकी कुल 13,434 यूनिट्स की सेल की गई. वहीं पिछले साल इसी महीने में अर्टिगा की 8,504 यूनिट्स कंपनी ने बेची थी. पिछले साल की तुलना में इस साल की बिक्री में 58 फीसदी का इजाफा हुआ है. कीमत की बात करें तो इसी प्राइस 7.81 से लेकर 10.59 लाख रुपये तक है.
5/10
![वहीं पांचवें में नंबर पर सेल के मामले में Hyundai Creta ने अपनी जगह बनाई. जुलाई में क्रेटा की 13,000 यूनिट्स बिकीं. पिछले साल के मुकाबले इसमें 13 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. जुलाई 2020 में क्रेटा की 11,549 यूनिट्स की सेल हुई थी. क्रेटा के दाम 10.16 से लेकर 17.87 लाख रुपये तक हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/dfc3da5e188cfb41a8b6a78d3c699e074ca47.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं पांचवें में नंबर पर सेल के मामले में Hyundai Creta ने अपनी जगह बनाई. जुलाई में क्रेटा की 13,000 यूनिट्स बिकीं. पिछले साल के मुकाबले इसमें 13 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. जुलाई 2020 में क्रेटा की 11,549 यूनिट्स की सेल हुई थी. क्रेटा के दाम 10.16 से लेकर 17.87 लाख रुपये तक हैं.
6/10
![मारुति सुजुकी की ये पॉपुलर कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. जुलाई में Alto की 12,867 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं जून में इसकी 12,513 यूनिट्स की सेल हुई थी. इसकी बिक्री में थोड़ा सा इजाफा हुआ है. कीमत की बात करें तो इसकी प्राइस 3 लाख से लेकर 4.71 लाख रुपये तक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/55bfa1198ce9587e7aa7a72e69d162892ea87.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मारुति सुजुकी की ये पॉपुलर कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. जुलाई में Alto की 12,867 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं जून में इसकी 12,513 यूनिट्स की सेल हुई थी. इसकी बिक्री में थोड़ा सा इजाफा हुआ है. कीमत की बात करें तो इसकी प्राइस 3 लाख से लेकर 4.71 लाख रुपये तक है.
7/10
![सातवें नंबर पर भी मारुति ने ही अपने जगह पक्की की है. जुलाई के महीने में Maruti Vitara Brezza की कुल 12,676 यूनिट्स बेची गईं. जून में कंपनी ने इसकी 12,833 यूनिट्स की सेल की थी. बता दें कि ये मार्केट की बेस्ट सेलिंग सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसकी कीमत 7.34 लाख से शुरू होकर 11.40 लाख रुपये तक जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/7d9c5762aad643d05ef6293de12aa959d5135.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सातवें नंबर पर भी मारुति ने ही अपने जगह पक्की की है. जुलाई के महीने में Maruti Vitara Brezza की कुल 12,676 यूनिट्स बेची गईं. जून में कंपनी ने इसकी 12,833 यूनिट्स की सेल की थी. बता दें कि ये मार्केट की बेस्ट सेलिंग सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसकी कीमत 7.34 लाख से शुरू होकर 11.40 लाख रुपये तक जाती है.
8/10
![सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में आठवें नंबर पर Tata Motors की Nexon ने अपना कब्जा जमाया है. पिछले महीने कंपनी ने नेक्सॉन की कुल 10,287 यूनिट्स की सेल की. कंपनी ने हाल ही में इसका डार्क एडिशन भी लॉन्च किया है. नेक्सॉन की कीमत 7.28 लाख रुपये से लेकर 13.23 लाख रुपये तक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/cf2f40f10b1f3ad24978254826a9438f1cfe6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में आठवें नंबर पर Tata Motors की Nexon ने अपना कब्जा जमाया है. पिछले महीने कंपनी ने नेक्सॉन की कुल 10,287 यूनिट्स की सेल की. कंपनी ने हाल ही में इसका डार्क एडिशन भी लॉन्च किया है. नेक्सॉन की कीमत 7.28 लाख रुपये से लेकर 13.23 लाख रुपये तक है.
9/10
![बेस्ट सेलिंग कारों की इस लिस्ट में नौवें नंबर पर एक बार मारुति सुजुकी की कार आती है. जुलाई में Maruti Suzuki Eeco सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में नवें नंबर पर रही. इस महीने कंपनी इस कार की 10,057 यूनिट्स की बिक्री की. अगर जून की बात करें तो इस महीने इसकी कुल 9,218 यूनिट्स बेची गईं थी. इसकी प्राइस 4.68 लाख रुपये से लेकर 6.28 लाख तक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/41fc8c9de69dc89a75d0b5ecd13bf4cec6972.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेस्ट सेलिंग कारों की इस लिस्ट में नौवें नंबर पर एक बार मारुति सुजुकी की कार आती है. जुलाई में Maruti Suzuki Eeco सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में नवें नंबर पर रही. इस महीने कंपनी इस कार की 10,057 यूनिट्स की बिक्री की. अगर जून की बात करें तो इस महीने इसकी कुल 9,218 यूनिट्स बेची गईं थी. इसकी प्राइस 4.68 लाख रुपये से लेकर 6.28 लाख तक है.
10/10
![लिस्ट की आखिरी कार मारुति की सब-कॉम्पैक्ट सेडान Maruti Dzire है. जुलाई में कंपनी ने इसकी 10,040 यूनिट्स की सेल की थी. वहीं जून में इसकी 12,639 यूनिट्स बेची गईं थी. इसकी बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. इसके बावजूद ये टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रही है. कार की कीमत 5.98 रुपये से लेकर 9.02 लाख रुपये तक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/a535e3cf788e4a25821669027ce62af6229fb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लिस्ट की आखिरी कार मारुति की सब-कॉम्पैक्ट सेडान Maruti Dzire है. जुलाई में कंपनी ने इसकी 10,040 यूनिट्स की सेल की थी. वहीं जून में इसकी 12,639 यूनिट्स बेची गईं थी. इसकी बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. इसके बावजूद ये टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रही है. कार की कीमत 5.98 रुपये से लेकर 9.02 लाख रुपये तक है.
Published at : 07 Aug 2021 09:16 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)