Best Range Electric Cars: जबरदस्त रेंज के साथ भारत में मौजूद हैं ये इलेक्ट्रिक कारें, आप कौन सी खरीदना पसंद करेंगे?
इस लिस्ट में पहला नाम मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 580 लग्जरी इलेक्ट्रिक कार का है. सिंगल चार्ज पर इस कार की सर्टिफाइड ARAI रेंज 857 किमी तक की है, जिसके चलते ये कार घरेलू बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक कारों में सबसे ज्यादा रेंज देने में सक्षम है. इस कार की कीमत 1.77 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत में दूसरी सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी6 है. घरेलू बाजार में इसकी बिक्री CBU रूट के जरिये की जाती है. ये कार सिंगल चार्ज पर 708 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है और इसकी कीमत 60.95 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
तीसरी सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार बीएमडब्लू आई7 है. कंपनी अपनी इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की ड्राइविंग रेंज के लिए 625 किमी प्रति चार्ज का दावा करती है. अगर आप इसे खरीदना चाहें, तो आपको इसके लिए 1.95 करोड़ एक्स-शोरूम कीमत चुकानी होगी.
चौथे नंबर पर भी बीएमडब्ल्यू की इलेक्ट्रिक कार आई4 मौजूद है, जिसकी सिंगल चार्ज पर डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 590 किमी तक की है. इस कार की कीमत 73.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
इस लिस्ट में पांचवी सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार बीवाईडी ऑटो3 है. इसकी ARAI सर्टिफाइड रेंज 521 किमी प्रति चार्ज है, भारत में इसकी शुरुआती कीमत 33.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -