Upcoming Electric Cars: पिछले तीन सालों में रिकार्ड तोड़ बिकीं इलेक्ट्रिक कारें, अब नए साल में धमाल मचाने आ सकती हैं ये ईवी, देखें तस्वीरें
नयी साल की दूसरी छमाही में लग्ज़री कार बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 के लॉंच होने की संभावना है. ये प्रीमीयम रेंज की इलेक्ट्रिक कार ड़्युअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 313 bhp की पावर देने में सक्षम होगी. इसकी पावर रेंज 438 किलो मीटर तक की होगी. इसकी कीमत 60-65 लाख तक हो सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMG की एयर ईवी को नए साल की पहली छमाही में लॉंच किया जा सकता है. सिंगल फ़्रंट एक्सल फिटेड ये कर 68bhp तक की पावर देने में सक्षम होगी और इसकी रेंज 200 से 300 km तक की हो सकती है. इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होने की संभावना है.
टाटा की प्रीमियम रेंज की इलेक्ट्रिक कार अल्ट्रोज को नयी साल की शुरुआत यानी, जनवरी में लॉंच किया जा सकता है. जिपट्रॉन हाई वोल्टेज टेक्नॉलोजी से लैस ये कार, 1272bhp की पावर देने में सक्षम होगी. वहीं इसकी पावर रेंज 250 से 300 km के आस-पास हो सकती है. इस कर की शुरुआती कीमत 14 लाख रुपए हो सकती है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा की xuv400 नई साल की शुरुआत में लॉंच की जा सकती है. यह एक मिडसाइज एक्सयूवी होगी. महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार 147.51 बीएचपी तक की पावर देने में सक्षम होगी. इलेक्ट्रिक कार की रेंज 456 किलोमीटर तक होगी और इसकी कीमत 17 से 20 लाख रुपए तक हो सकती है.
सिट्रोएन ec3 प्रीमियम हैचबैक इलेक्ट्रिक कार को नई साल की शुरुआत में लॉंच किया जा सकता है. इस कार में 30.2 किलोवाट का बैटरी का होगा, जो इसे 86 बीएचपी की पावर देने में सक्षम होगा. इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 350 किलोमीटर तक की और इसकी शुरुआती कीमत 12 लाख रुपए हो सकती है.
हुंडई आयनिक5 इलेक्ट्रिक कार, हुंडई की एक प्रीमियम क्रॉस ओवर कार है. जिसे 58 किलोवाट और 72.6 किलोवाट के दो पावर पैक के साथ लॉंच किया जाएगा. जो 225 बीएचपी की अधिकतम पावर जेनरेट करेगा. ये कर 480 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी. इस कर की शुरुआती क़ीमत 45-55 लाख के आसपास हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -