एक्सप्लोरर
Electric Scooters Price Hike: इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को खरीदने पर अब करनी पड़ेगी ज्यादा जेब ढीली, देखें तस्वीरें
आज से देश में फेम स्कीम II के रिवाइज़ होने के चलते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कीमतों में बढ़ोतरी हो गयी, अब तक किस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कितने दाम बढे हैं. आगे हम इसकी जानकारी दे रहे हैं.
![आज से देश में फेम स्कीम II के रिवाइज़ होने के चलते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कीमतों में बढ़ोतरी हो गयी, अब तक किस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कितने दाम बढे हैं. आगे हम इसकी जानकारी दे रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/e6677b778a6ffb4f67ea831a2db272461685672683712551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एम्पेयर मैगनस इलेक्ट्रिक स्कूटर
1/4
![जिन कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत में बढ़ोतरी का एलान किया है. उनमें टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है. कंपनी ने अपने इस स्कूटर की कीमतों में 17,000 – 22,000 तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. ये बढ़ी हुई कीमतें 1 जून से लागू हो चुकी हैं. इस स्कूटर की नयी कीमत लगभग 1.23 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/865042f4a7409c1fbe811820135b560d22172.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिन कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत में बढ़ोतरी का एलान किया है. उनमें टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है. कंपनी ने अपने इस स्कूटर की कीमतों में 17,000 – 22,000 तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. ये बढ़ी हुई कीमतें 1 जून से लागू हो चुकी हैं. इस स्कूटर की नयी कीमत लगभग 1.23 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है.
2/4
![दूसरे नंबर पर एथर 450एक्स है. अब इस स्कूटर को खरीदने पर 1,45,000 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत देनी होगी. जबकि एथर 450एक्स प्रो पैक को 1,65,000 लाख रूपये एक्स-शोरूम की नई कीमत पर खरीदा जा सकेगा. फेम II स्कीम के रिवाइज होने पर इसकी कीमत में लगभग 32,000 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/2058a7c42241142333355609834cd6c6de6ab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दूसरे नंबर पर एथर 450एक्स है. अब इस स्कूटर को खरीदने पर 1,45,000 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत देनी होगी. जबकि एथर 450एक्स प्रो पैक को 1,65,000 लाख रूपये एक्स-शोरूम की नई कीमत पर खरीदा जा सकेगा. फेम II स्कीम के रिवाइज होने पर इसकी कीमत में लगभग 32,000 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है.
3/4
![तीसर स्कूटर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर ओला है. नई कीमत के मुताबिक, अब ओला एस1 प्रो को 1,39,999, ओला एस1 को 1,29,999 और ओला एस1 एयर को 1,09,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. ओला एस1 रेंज की कीमत में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/82b59aa3620bc7e44c485e9c0746043ea1b93.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तीसर स्कूटर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर ओला है. नई कीमत के मुताबिक, अब ओला एस1 प्रो को 1,39,999, ओला एस1 को 1,29,999 और ओला एस1 एयर को 1,09,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. ओला एस1 रेंज की कीमत में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है.
4/4
![चौथे नंबर पर एम्पेयर मैगनस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर है. नई कीमत के मुताबिक, कंपनी अब अपने स्कूटर्स की बिक्री बढ़ी हुई कीमतों के साथ करेगी. जोकि मैग्नस ईएक्स 1,04,900 रुपये, मैग्नस जील ईएक्स की कमर 95,900 और मैग्नस प्राइमस की कीमत 1,49,000 रुपये एक्स-शोरूम है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/01fad45badfe794668e3282b20733a3d429fc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चौथे नंबर पर एम्पेयर मैगनस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर है. नई कीमत के मुताबिक, कंपनी अब अपने स्कूटर्स की बिक्री बढ़ी हुई कीमतों के साथ करेगी. जोकि मैग्नस ईएक्स 1,04,900 रुपये, मैग्नस जील ईएक्स की कमर 95,900 और मैग्नस प्राइमस की कीमत 1,49,000 रुपये एक्स-शोरूम है.
Published at : 02 Jun 2023 08:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion