Upcoming Electric Cars: जल्द आने वाली हैं शानदार लुक और डिजाइन वाली ये इलेक्ट्रिक कारें, देखें तस्वीरें
बीएमडब्लू आईएक्स इलेक्ट्रिक SUV कार में 71kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो 322bhp की अधिकतम पावर प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा. सिंगल फुल चार्ज पर यह कार 425 km तक की दूरी तय करने में भी सक्षम होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिआ मोटर्स अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार, किआ EV9 से लॉस एंजिल्स ऑटो शो में पर्दा उठा चुकी है. ये कार बॉक्सी लुक के साथ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाली कार होगी. कंपनी के दावे के अनुसार, ये कार सिंगल चार्ज में 483 km की दूरी तय करने में सक्षम होगी.
जर्मन मर्सिडीज-बेंज ने अपनी विजन कार मर्सिडीज-AMG विजन EQXX को पेश कर चुकी है.हालांकि, अभी इस कार के पॉवर रेंज के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अनुमान के मुताबिक, यह कार सिंगल चार्ज में 700 से 1,000 km तक की रेंज देने की क्षमता के साथ आ सकती है.
फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ, अपनी पावरफुल ऑफ-रोडिंग कार रेनो-4 जल्द लॉन्च करने वाली है. जिसमें 22,000mAh की लिथियम आयन बैटरी दी जा सकती है, जो सिंगल चार्ज में 350 से 400 km की रेंज देने में सक्षम होगी.
स्मार्टफोन से लेकर गेमिंग कंसोल, कैमरा और लैपटॉप जैसी चीजें बनाने वाली टेक कंपनी सोनी, जल्द ही इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में कदम रखने की योजना पर काम कर रही है. ऐसी उम्मीद की जा रही है, कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार जबरदस्त टेक्नोलॉजी के साथ एक सेडान के रूप में देखने को मिल सकती है. जिसे विजन-S नाम दिया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -