Old Model Indian Cars: आज भी सबकी चहेती हैं ये गाड़ियां, जिन्होंने देश की तस्वीर बदलने में निभाया अपना फर्ज
पहले नंबर पर हिन्दुस्तान एम्बेस्डर कार है, जिसे 1957 में लॉन्च किया गया था. इसकी सफलता का अंदाजा लगाने के लिए बस इतना काफी है, कि इसका प्रोडक्शन बिना किसी खास बदलाव के 2014 तक चला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर मारुति800 है, जिसे देश के लोगों को कार की सवारी करने का श्रेय दिया जाता है. लगभग 2.5 मिलियन से ज्यादा 800 कारों का प्रोडक्शन किया गया, जिसे अभी भी सडकों पर देखा जा सकता है.
तीसरी कार महिंद्रा एमएम 540 कार है. ये भारत में बनी ऑफ रोड एसयूवी है, जिसने गांव देहात की कच्ची सडकों पर भी फर्राटा भर अपनी पहचान खुद बना ली.
चौथे नंबर पर मौजूद सुजुकी की ओमनी को पहली एमपीवी कार का ख़िताब दिया जाता है, जिसमें 5 से ज्यादा लोग आसानी से सफर कर सकते है और यही वजह रही की इसे जबरदस्त तरीके से पसंद किया गया.
इस लिस्ट में पांचवी कार मारुति जिप्सी है. जिसे देश की पहली लाइफ स्टाइल एसयूवी कहा जाता है. जिसे इसने इंडियन आर्मी और पुलिस डिपार्टमेंट में अपनी सेवाएं देकर बखूबी साबित किया. वहीं इसके शौकीन पुरानी जिप्सी को मोडिफाई करवाकर ऑफ रोड सफर पर निकल जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -