Sedan Cars Under 20 Lakhs: 20 लाख रुपये तक के बजट में सेडान कार चाहिए, तो इस लिस्ट पर नजर दौड़ाइए
इस लिस्ट में पहले नंबर पर हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई वरना सेडान कार का नाम है. ये कार एडीएएस लेवल2 फीचर्स के साथ में आने वाली अपने सेगमेंट की पहली कार है. इस कार को 10.90 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर कुछ समय पहले लॉन्च हुई होंडा की होंडा सिटी फेस लिफ्ट कार है. ये कार भी एडीएएस जैसे लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स से लैस है. इस सेडान कार को 11.49 लाख रुपये से 15.97 लाख रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकता है.
तीसरे नंबर पर होंडा की हाइब्रिड सेडान कार, होंडा सिटी मौजूद है. कंपनी इस कार के लिए 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा करती है. इस सेडान कार की कीमत 18.89 लाख रुपये एक्सशोरूम है.
चौथे नंबर पर स्कोडा की स्कोडा स्लाविया मिड-साइज सेडान कार का नाम है. इस शानदार कार को 20 लाख रुपये के अंदर ही खरीदा जा सकता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.29 लाख रुपये से लेकर 18.40 लाख रुपये तक है.
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर फॉक्सवैगन की वर्चुअस सेडान कार का नाम है. ये सेडान कार स्कोडा स्लाविया वाले सामान प्लेटफॉर्म पर ही तैयार की गयी है. इस सेडान कार को 11.32 लाख रुपये से लेकर 18.42 लाख रुपये एक्सशोरूम की कीमत में खरीदा जा सकता है.
इस लिस्ट में छठवें नंबर पर होंडा की ही एक और सेडान कार होंडा अमेज मौजूद है. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 6.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 9.48 लाख रुपये तक की कीमत में करती है.
20 लाख रुपये के बजट में आने वाली सेडान कारों की लिस्ट में हुंडई की एक और सेडान कार हुंडई औरा शामिल है. इस कार को हाल ही में फेसलिफ्टेड अवतार में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 6.30 लाख रुपये से लेकर 8.87 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
इस लिस्ट में आठवें नंबर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी की सेडान कार, मारुति सुजुकी डिजायर मौजूद है. इस कार को 6.44 लाख रुपये से 9.31 लाख रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -