Two-Wheeler Launched in May 2023: वो जबरदस्त बाइक्स, जिन्हें इंडियन मार्केट में मई 2023 में एंट्री मिली
इस लिस्ट में पहला नाम केटीएम 390 एडीवी का है. जिसे 43mm USD Wp APEX फ्रंट सस्पेंशन के साथ अपडेट किया गया है. जबकि रियर सस्पेंशन पहले से ही 10 स्टेप्स एडजस्ट के साथ आता है. जिसे अब 20 स्टेप्स तक एडजस्ट किया जा सकता है. इस नए अपडेट के चलते इस बाइक की नयी कीमत 3,60,080 रुपये एक्स-शोरूम है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगली बाइक हीरो एक्सपल्स 200 4वी है. जिसके अपडेट वेरिएंट को इस महीने लॉन्च किया गया है. नए फीचर के तौर पर बाइक में एबीएस मोड और एच आकर की एलईडी डीआरएल हेडलाइट जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है, साथ ही इसके वाइजर को 60mm ऊंचा किया गया है. इस बाइक की गिनती पैसा वसूल बाइक में होती है. अपडेट्स के बाद अब इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.44 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
अगली बाइक बजाज अवेंजर स्ट्रीट 220 है इस बाइक में ओवरआल कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, अब ये बाइक नए आरडीई नॉर्म्स के मुताबिक इंजन के साथ पेश कर दी गयी है. इस बाइक की मौजूदा कीमत 1.43 लाख इस-शोरूम है.
इस लिस्ट में अगली बाइक नई डुकाटी मॉन्स्टर है. जिसे मई 2023 में भारत में लॉन्च किया गया है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 15.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
मई 2023 में भारत में लॉन्च होने वाला अगला टू-व्हीलर सिंपल एनर्जी वन इलेक्ट्रिक स्कूटर है. जिसकी IDC रेंज 212 किमी तक की है, जो किसी भी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर से ज्यादा है. इसके लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5kWh के बैटरी पैक से लैस किया गया है. इस स्कूटर को 1.45 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर ख़रीदा जा सकता है.
मई 2023 में एंट्री करने वाली इस लिस्ट की आखिरी बाइक हार्ले डेविडसन एक्स 440 है. जिसे हीरो मोटरकॉर्प के साथ तैयार किया जा रहा है. ये बाइक भारत में हार्ले की एंट्री लेवल मोटरसाकिल होगी, जिसका मई 2023 में डेब्यू किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -