Two-Wheeler Launched in May 2023: वो टू-व्हीलर जिन्होंने मई 2023 में भारत में मारी एंट्री, देखें तस्वीरें
इस लिस्ट में पहला नाम अपडेटेड हीरो एक्सपल्स 2004वी है. जिसकी कीमत 1.43 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. कंपनी ने इसे बाइक को पिछले महीने OBD2 E-20 के साथ अपडेट कर के पेश किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर सिंपल वन एनर्जी का सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर है. जिसे पिछले महीने 1.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया था. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की IDC 225 किलोमीटर तक की है.
तीसरे नंबर पर केटीएम 390 एडवेंचर है, जिसे पिछले महीने 3.6 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया था. इस बाइक में फूली एडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप दिया गया है.
चौथी बाइक डुकाटी मॉन्स्टर एसपी है. इसे पिछले महीने 15.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया था. ये अपने सेग्मेंट की अन्य बाइक के मुकाबले हल्की और ट्रैक ओरिएंटेड बाइक है.
पांचवी बाइक यामाहा आर15 वी4 डार्क केनाईट एडिशन है. ये बाइक कंपनी की स्पेशल एडिशन बाइक है. जिसे पिछले महीने 1.82 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया था.
image 5
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -