Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Unique Features in Indian Cars: भारत में मौजूद इन कारों में मिलते हैं ये खास फीचर, मालूम न हो तो देख लीजिये
हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई की नई जेनरेशन सेडान कार हुंडई वरना में नया स्विचेबल फीचर दिया गया है, जिसमें ऑडियो और रेडियो ट्यूंनिंग वाले रोटरी डायलर से आवाज कम ज्यादा करने के साथ ही इससे एसी भी कंट्रोल किया जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर हैचबैक कार बलेनो के दरवाजों में युवी कट शीशों की पेशकश करती है, जोकि टोयोटा की ग्लैजा में भी उपलब्ध है. ये फीचर नुकसान पहुंचाने वाली सूरज की यूवी रेडिएशन किरणों से बचने का काम करता है. कार निर्माता कंपनी किआ भी अपनी गाड़ियों में इस फीचर की पेशकश करती है.
एमजी एस्टर में मौजूद एआई असिस्टेंट माउंटेड फीचर आई-स्मार्ट हब जिससे इंटरेक्ट करने के साथ ही, इस फीचर से जानकारी और अपडेट प्राप्त करने के अलावा ये भी पता किया जा सकता है, कि कार के अंदर क्या एक्टिविटीज चल रही हैं.
हुंडई अपनी अल्काजार कार के नए अपडेटेड वर्जन में आउट साइड रियर व्यू मिरर में ड्राइवर के लिए पुडल लैंप फीचर की पेशकश करती है. इसके अलावा कंपनी इस एसयूवी के लोगो में भी ये फीचर देती है.
हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 में V2L (Vehicle to Load) नाम से एक खास फीचर की पेशकश करती है, जो 3 पिन सॉकेट के जरिये इलेक्ट्रिक गैजेट्स को पावर देने का काम करता है. इससे आप 3.6 kW तक की पावर वाला इलेक्ट्रिक आइटम चला सकते है.
एमजी अपनी नई एमजी हेक्टर 2023 में ऑटोमेटिक टर्न इंडिकेटर देती है, जो कार के किसी दिशा में मुड़ते ही ऑटोमेटिक रूप से उसी साइड का इंडिकेटर ऑन कर देता है.
हुंडई अपनी टक्सन कार में रियर वाइपर देती है, लेकिन ये स्पॉइलर के नीचे छुपा हुआ होता है जो या तो इसके यूज के समय चलते हुए देखा जा सकता है या जब तक इसके पास जाकर देखने से. अन्यथा ये लगभग गायब ही होता है. वहीं इसकी डीआरएल भी फ्रंट ग्रिल के अंदर छुपी हुई होती हैं, जब तक कि इन्हें ऑन न किया जाये.
स्कोडा और फॉक्सवैगन अपनी कुछ कारों में एक खास टेक्नोलॉजी की पेशकश करती है, जिसे सिलिंडर डीएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी कहते हैं. इसके प्रयोग से फ्यूल इफिशिएंसी में मदद मिलती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -