Top 5 Electric Cars: खरीदनी है सस्ती इलेक्ट्रिक कार, तो इन पांच मॉडल्स पर करें विचार
देश में EV सेगमेंट में फिलहाल टाटा मोटर्स अग्रणी कंपनी है. टाटा की नेक्सन ईवी भारत में सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार है. इसमें 30.2kWh का बैटरी पैक मिलता है, रेंज की बात करें तो 312 किमी है. यह फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है जिससे बैटरी को केवल एक घंटे में 10% से 80% तक चार्ज कर सकता है. साथ ही, कार की रीजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक के कारण हर बार ब्रेक लगाने पर भी बैटरी चार्ज होती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.74 लाख से 19.94 लाख रुपये के बीच है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्सयूवी400 महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है. इसमें एक 39.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है. रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर 456 किमी चलने में सक्षम है, जिसे 0% से 80% तक 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख से 19.39 लाख लाख रुपये है.
टाटा टिगोर ईवी भी एक बेहतर ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध है. इसमें 26 kWh का बैटरी पैक मिलता है, यह 306 किमी की रेंज देने में सक्षम है. यह कार ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (जीएनसीएपी) से प्राप्त 4 स्टार रेटिंग के साथ आती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख से 13.75 लाख लाख रुपये है.
टाटा टियागो ईवी भी देश कि एक पॉपुलर छोटी हैचबैक कार है. टियागो ईवी में 19.2 kWh और 24 kWh बैटरी पैक मिलता है, जिनकी रेंज क्रमशः 250 और 315 किमी है. इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से होती है.
एमजी कॉमेट देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है. इसमें एक एनवांस्ड, स्टाइलिश डिज़ाइन, आकर्षक एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलता है. एमजी कॉमेट ईवी 17.3 kWh बैटरी से लैस है. रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर 230 किमी तक दौड़ने में सक्षम है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.98 लाख से 10.63 लाख लाख रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -