एक्सप्लोरर
Top 5 Electric Scooter: महंगे पेट्रोल से हैं परेशान, तो बाजार में मौजूद हैं ये टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक उठा लीजिए
अगर आप भी महंगे पेट्रोल से परेशान हो गये हैं तो इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतर ऑप्शन रहेगा, ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं देश में मौजूद टॉप 5 ऐसे ई-स्कूटरों के बारे में जिनकी बिक्री सबसे ज्यादा होती है.

ओला एस 1 प्रो
1/5

Vida V1 Pro को पावर देने के लिए एक रिमूवेबल 3.94kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जिससे इस स्कूटर को 165 किमी की रेंज मिलती है, जबकि V1 प्लस में 142 किमी रेंज देने वाला 3.44kWh बैटरी पैक मिलता है. दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है. प्रो वेरिएंट 3.2 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है जबकि प्लस को 3.4 सेकंड का समय लगता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरु होती है.
2/5

ओला एस 1 प्रो में लगा इलेक्ट्रिक मोटर 8.5kW मैक्सिमम पावर और 58Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी इसमें 181 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा करती है. इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे है, और इसे चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है.
3/5

एथर ने 450X को 6.2kW मोटर और 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस किया है. इसमें 105 किमी प्रति चार्ज तक रेंज मिलती है. इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. इसके अलावा, एथर 450X में 2GB रैम और 16GB ROM भी मिलती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपये है.
4/5

iQube में एक 2.25kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. इसे लगभग पांच घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इसमें 75 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलती है. इसमें एक 4.4kW हब-माउंटेड BLDC मोटर है जो 140 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.55 लाख रुपये है.
5/5

ओला S1 एयर, एक हब मोटर के साथ आता है, जो 4.5kW का पॉवर जेनरेट करता है. इसे 3kWh के बैटरी पैक से जोड़ा गया है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे है, और इसमें 151 किमी की रेंज मिलने का दावा किया जाता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये है.
Published at : 27 Nov 2023 12:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
दिल्ली NCR
टेलीविजन
Advertisement
