एक्सप्लोरर
Best Selling Hatchback: वो 5 हैचबैक कारें, जिन्हें पिछले महीने सबसे ज्यादा खरीदा गया!
इस खबर में हम उन हैचबैक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी दिसंबर 2023 में सबसे ज्यादा बिक्री देखने को मिली. हालांकि पिछली साल के मुकाबले इसमें गिरावट देखने को मिली.

दिसंबर 2023 हैचबैक सेल्स रिपोर्ट
1/5

इस लिस्ट में पहला नाम मारुति की स्विफ्ट का है, जिसके दिसंबर 2023 में 11,843 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गयी. जबकि पिछली साल ये आंकड़ा 12,061 यूनिट्स की बिक्री का था.
2/5

दूसरे नंबर पर मारुति की पॉपुलर हैचबैक बलेनो है. जिसकी पिछले महीने 10,669 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं दिसंबर 2022 में इस कार के 16,932 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
3/5

तीसरे नंबर पर मारुति सुज़की वैगन-आर रही. पिछले महीने इसके 8,578 यूनिट्स की बिक्री हुई, लेकिन अगर दिसंबर 2022 की बात करें तो, कंपनी ने इसके 10,181 यूनिट्स की बिक्री की थी.
4/5

इस लिस्ट में चौथा नाम हुंडई की आई10 नियोस का है. हुंडई ने पिछले महीने अपनी इस हैचबैक के 5,247 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि पिछले साल इसी कार के 8,340 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
5/5

पिछले महीने पांचवी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार टाटा की टियागो रही है. जिसके पिछले महीने 4,852 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि पिछली साल इसी समय ये आंकड़ा 6,052 यूनिट्स का था.
Published at : 09 Jan 2024 07:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
ऐस्ट्रो
बॉलीवुड
Advertisement
