Best Selling Hatchback: वो 5 हैचबैक कारें, जिन्हें पिछले महीने सबसे ज्यादा खरीदा गया!
इस लिस्ट में पहला नाम मारुति की स्विफ्ट का है, जिसके दिसंबर 2023 में 11,843 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गयी. जबकि पिछली साल ये आंकड़ा 12,061 यूनिट्स की बिक्री का था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरे नंबर पर मारुति की पॉपुलर हैचबैक बलेनो है. जिसकी पिछले महीने 10,669 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं दिसंबर 2022 में इस कार के 16,932 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
तीसरे नंबर पर मारुति सुज़की वैगन-आर रही. पिछले महीने इसके 8,578 यूनिट्स की बिक्री हुई, लेकिन अगर दिसंबर 2022 की बात करें तो, कंपनी ने इसके 10,181 यूनिट्स की बिक्री की थी.
इस लिस्ट में चौथा नाम हुंडई की आई10 नियोस का है. हुंडई ने पिछले महीने अपनी इस हैचबैक के 5,247 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि पिछले साल इसी कार के 8,340 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
पिछले महीने पांचवी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार टाटा की टियागो रही है. जिसके पिछले महीने 4,852 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि पिछली साल इसी समय ये आंकड़ा 6,052 यूनिट्स का था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -