TVS X: जानिए टीवीएस एक्स प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की पांच खास बातें, देखें तस्वीरें
इस खबर में हम टीवीएस एक्स से जुड़ी पांच खास बातों को जानेंगे. टीवीएस एक्स एक न्यू आर्किटेक्चर, हाई टेंसिल एल्यूमीनियम चेसिस पर बेस्ड है, जिसे XLETON प्लेटफॉर्म कहा जाता है. यह प्लेटफॉर्म टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ऑफसेट रियर मोनो-शॉक पर आधारित है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलता है. एक्स, भारत का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) से लैस है, हालांकि इसमें सिंगल-चैनल यूनिट मिलता है, जो फ्रंट व्हील तक सीमित है.
एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर, 10.2 इंच एचडी+ टीएफटी टचस्क्रीन से लैस है, जो इस सेगमेंट में सबसे बड़ा है. यह नेक्स्ट जनरेशन टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट सूट के साथ एम्बेडेड है. इन-बिल्ट नेविगेशन जिसे NavPro कहा जाता है, के साथ आता है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, क्रूज़ कंट्रोल और TVS स्मार्ट Xhield जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो क्रैश, ओवरस्पीडिंग, चोरी अलर्ट, जियोफेंसिंग आदि के लिए अलर्ट भेजते हैं.
TVS X के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की IDC प्रमाणित रेंज लगभग 130-140 किलोमीटर है, इसमें 4.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है. साथ ही टीवीएस, एक्स होम रैपिड चार्जर भी ऑफर करती है, जिससे 50 मिनट में स्कूटर को 0 से 50 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है. इसमें आपको 950W के पोर्टेबल चार्जर (कीमत 16,275 रुपये, जीएसटी सहित) का भी विकल्प मिलता है, जिससे 4 घंटे 30 मिनट में 0 से 80 परसेंट तक चार्ज किया जा सकता है.
टीवीएस एक्स के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.6 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और 105 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है. इसमें आपको तीन राइड मोड मिलते हैं जिसमें - Xtealth, Xtride, Xonic शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -