Sales Report: 2023 में इन पांच कंपनियों का छाया रहा जादू, गाड़ियों को बेचने में रहीं अव्वल!
कारों की बिक्री के मामले में घरेलू बाजार एक ही कंपनी का कब्जा है, जोकि मारुति सुजुकी है. क्योंकि आंकड़े यही बता रहे हैं. मारुति ने 2023 में 17,07,668 यूनिट्स की बिक्री की. जो 2022 में बेचे गए 15,76,025 यूनिट्स के मुकाबले 8.35 फीसद ज्यादा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं दूसरे नंबर पर हुंडई है, जिसने 2023 में घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री की. जो 6,02,111 यूनिट्स की रही. जबकि 2022 में ये आंकड़ा 5,52,511 यूनिट्स का था. यानि 8.89 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गयी.
तीसरा नंबर टाटा मोटर्स का रहा, जिसने पिछली साल 5,50,871 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की. जो 2022 में 5,26,798 यूनिट्स की थी. इस दौरान कंपनी ने 4.57 यूनिट्स की बढ़त हासिल की.
टॉप पांच सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली लिस्ट में चौथा नाम महिंद्रा एंड महिंद्रा का रहा. महिंद्रा ने 2023 में 4,32,876 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि 2022 में कंपनी ने 3,35,088 यूनिट्स बेचे थे. जोकि सालाना तौर पर बिक्री में बड़ा अंतर रहा और कंपनी ने 29.18 फीसद की जबरदस्त बढ़त हासिल की.
पांचवे नंबर पर किआ अपना कब्जा करने में कामयाब रही और 2,55,000 यूनिट्स कारों की बिक्री कर डाली. हालांकि ये आंकड़ा 2022 में बिकीं 2,54,556 यूनिट्स कारों के मुकाबले महज 0.17 फीसद ही ज्यादा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -