Top SUVs in India: भारतीय ग्राहक हुए SUV के दीवाने, सबसे ज्यादा पसंद आ रहीं ये 5 कारें
इन गाड़ियों में जो सबसे ज्यादा पॉपुलर SUV रही, वो गाड़ी बनी टाटा पंच. टाटा मोटर्स की टाटा पंच की इस साल फरवरी में 18,438 यूनिट बिकीं. जबकि पिछले फरवरी में 111,169 यूनिट की बिक्री हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटाटा पंच के बाद दूसरी पॉपुलर एसयूवी मारुति सुजुकी ब्रेजा रही. इस साल फरवरी में ब्रेजा की 15,765 यूनिट की बिक्री हुई.
हुंडई क्रेटा की पिछले साल फरवरी में 10,412 यूनिट की बिक्री हुई थी. वहीं, इस साल 46.59 फीसदी की ग्रोथ के साथ फरवरी में 15,276 यूनिट की बिक्री हुई है.
इस साल फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में चौथे नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो है. इस साल फरवरी में इस गाड़ी की 15,051 यूनिट बिकी हैं.
टाटा नेक्सन की साल 2024 के फरवरी में 14,395 यूनिट की बिक्री हुई है. टाटा की यह कार भी फरवरी महीने में बिकी टॉप 5 एसयूवी में शामिल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -