Budget Adventure Bikes: खरीदना चाहते हैं एक बजट फ्रेंडली एडवेंचर मोटरसाइकिल, तो ये 5 मॉडल्स बने हैं आपके लिए
नई हिमालयन 450, जिसे हाल ही में इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर 2024 का खिताब मिला है, में एक नया 451.65cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. यह बाइक 8,000rpm पर 40.02PS और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस मोटरसाइकिल में ऑल-एलईडी लाइटिंग, राइड-बाय-वायर, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, एक रियर मोनोशॉक, एक 320 मिमी सिंगल फ्रंट डिस्क, एक 270 मिमी रियर सिंगल डिस्क, Google मैप्स सपोर्ट के साथ ऑल-डिजिटल कलर टीएफटी डिस्प्ले, डुअल-चैनल और स्विचेबल एबीएस, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, तीन राइड मोड और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच जैसे फीचर्स मिलते हैं. नई हिमालयन 450 की एक्स शोरूम कीमत 2.69 लाख रुपये से 2.84 लाख रुपये के बीच है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर, ट्रायम्फ की नई स्क्रैम्बलर 400x एडीवी मोटरसाइकिल भी मौजूद है. इसमें 398.15cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, इंजन है, जो 8,000rpm पर 40PS पॉवर और 6,500rpm पर 37.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल एबीएस, एलईडी लाइटिंग, राइड-बाय-वायर, एक स्लिप और असिस्ट क्लच और एक सेमी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
KTM 250 एडवेंचर ब्रांड की एडवेंचर मोटरसाइकिल लाइन-अप में सबसे किफायती है, इसमें 248.76cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन 30PS पॉवर और 24Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें एलसीडी डिस्प्ले, ऑफ-रोड एबीएस, एक स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच, 170 मिमी सस्पेंशन ट्रैवल के साथ फ्रंट यूएसडी फोर्क्स और 177 मिमी सस्पेंशन ट्रैवल के साथ एक रियर मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है. इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 2.47 लाख रुपये है.
येज़्दी एडवेंचर मैट और ग्लॉसी कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है और शेड के आधार पर, इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.16 लाख रुपये से 2.20 लाख रुपये के बीच है. इसका 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन 30.30PS पॉवर और 29.84Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लैस है. इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, एक रियर मोनोशॉक, डुअल-चैनल ABS, एक 320mm फ्रंट डिस्क, एक 220mm रियर डिस्क, वायर-स्पोक व्हील, ब्लूटूथ-एनेबल्ड डिजिटल डिस्प्ले, USB चार्जिंग सॉकेट और तीन राइडिंग मोड समेत कई फीचर्स मिलते हैं.
2.13 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर, सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स एक किफायती ऑप्शन है. इसमें फीचर्स के तौर पर एक एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल कंसोल, एक यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और डुअल-चैनल एबीएस मिलता है. यह एक 249cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन से लैस है, जो 26.5PS की पावर और 22.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -