ये हैं दुनिया की सबसे तेज चलने वालीं कारें, 'ये चलती नहीं, हवा से बातें करतीं हैं'
Saleen S7 Twin-Turbo : इस कार की टॉप-स्पीड 399 kmph की है और इस कार का इंजन 750 hp की पावर जेनरेट करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHennessey Venom GT : दुनिया की तीसरी सबसे तेज चलने वाली इस कार की टॉप-स्पीड 435 kmph है. इस कार में ट्विन टर्बो 7.0 L V8 इंजन है जो 1244 hp की पावर जेनरेट करता है. इस कार के नाम 5.6 सेकंड में 160.9 kmph और 14.51 सेकंड में 321.8 kmph की स्पीड पकड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
Bugatti Chiron : ये दुनिया में चौथे नंबर पर सबसे तेज दौड़ने वाली कार है. इसकी टॉप-स्पीड 420 kmph है. इस कार में 8.0 L क्वाड टर्बो-चार्ज्ड W16 इंजन का प्रयोग हुआ है. जो 1479 hp की पावर प्रोड्यूस करने की क्षमता रखता है.
Bugatti Veyron Super Sport : इस कार की टॉप-स्पीड 415 kmph है. हालाँकि ये कार 430 kmph की टॉप-स्पीड से चल सकती है. लेकिन इलेक्ट्रॉनिकली कारण से इसे कम रखा गया है. इस कार में भी 8.0 L क्वाड टर्बो चार्ज्ड W16 इंजन का ही यूज किया गया है. जो 1200hp की पावर जेनरेट करता है.
SSC Ultimate Aero TT : इस कार की टॉप-स्पीड 412 kmph है. इस कार में ट्विन-टर्बो V8 इंजन है जो कार को 1287 hp की पावर देता है. हालाँकि इस कार में इससे भी ज्यादा स्पीड की क्षमता है अगर इसे पर्याप्त ट्रेक मिले तो.
McLaren F1 : इस कार की टॉप-स्पीड 386 kmph की है. इस कार का इंजन 618 hp की पावर प्रोड्यूस करता है. इस कार को 1993 में लॉन्च किया गया था.
Pagani Huayra : इस कार की टॉप स्पीड 383 kmph की है. इस कार में 6.0 L ट्विन टर्बो V12 इंजन 720 hp की पावर देता है. 7 गियर वाली ये कार 28 सेकंड में अपनी स्पीड पकड़ने की क्षमता रखती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -