Top Upcoming SUVs Under 15 Lakhs: 15 लाख के बजट में चाहिए एसयूवी तो कीजिए कुछ इंतजार, जल्द आएंगी ये शानदार कारें
Citroen C3 Aircross- सिट्रोएन अपनी सी3 एयरक्रॉस 7-सीटर एसयूवी को खास भारत के हिसाब से तैयार कर रही है. ये कार एमपीवी के रूप में एक एसयूवी कार होगी. ये कार कंपनी की सी3 पर आधारित होगी, जिसे सी3 और सी5 के मिक्स डिजाइन के साथ स्पोर्ट लुक में तैयार किया जायेगा. इसका केबिन काफी बड़ा होगा. इस कार को 1.2l टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मेनुअल और आटोमेटिक दोनों ऑप्शन के साथ जल्द शोकेस किया जाएगा. इसकी लॉन्चिग इस साल के आखिर तक तक देखने को मिल सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHonda SUV (Elevate?)- होंडा जल्द ही अपने सिटी प्लेटफॉर्म पर भारत के लिए तैयार की गयी, एसयूवी के साथ भारत में एंट्री करेगी. जिसे इस साल के बीच में पेश किया जा सकता है. इस एसयूवी को होंडा सिटी वाले पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड ऑप्शन के बिना पेश किये जाने की संभावना है. जिसका हाइब्रिड वर्जन बाद में लाया जा सकता है. इसे 1.5l मेनुअल और आटोमेटिक इंजन दिया जायेगा. इसके अलावा इसमें ADAS फीचर्स भी देखने को मिल सकता है. ये गाड़ी क्रेटा से मुकाबला करेगी.
Hyundai micro SUV- हुंडई भारत में वेन्यू से छोटी एसयूवी के जरिये माइक्रो एसयूवी स्पेस में एंट्री करने की तैयारी कर रही है. नियोस पर बेस्ड इस एसयूवी को होंडा की स्पोर्टी डिजाइन में तैयार किया जायेगा. इसे कनेक्टेड कार जैसे लेटेस्ट फीचर्स के साथ नियोस वाला 1.2l पेट्रोल इंजन दिया जायेगा. इसमें मेनुअल और आटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे. इसका मुकाबला टाटा पंच से होगा.
Kia Seltos facelift- नई सेल्टोस कार किआ के लिए जरुरी है. इसे 1.5l टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जायेगा. ये कार नई ग्रिल, रेडिज़ाइंड हेडलाइट्स और नए अलॉय व्हील के साथ आएगी. वहीं इसके बैक साइड में नई टेलगेट डिजाइन के साथ, नयी टेल लैंप्स देखने को मिलेगी. सबसे बड़ा बदलाव इसके केबिन में देखने को मिलेगा, जिसमें नयी टचस्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ, पैनोरमिक सनरूफ भी दी जा सकती है. इसमें ADAS फीचर भी मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -