Toyota Fortuner Price: टोयोटा फॉर्च्यूनर ने बनाया लोगों को दीवाना, इस कार में ऐसा क्या है खास?
इस कार न्यू ब्लैक इंटीरियर के साथ मौजूद है. साथ ही चामोइस कलर की सीट का ऑप्शन भी इस कार में है. सिल्वर आर्नामेंटेशन के साथ कूल ब्लू कॉम्बिमीटर कार में लगा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनई फॉर्च्यूनर में एडवांस्ड कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं, जिससे आप ड्राइव करते वक्त अपनी कार को सही से कंट्रोल कर सकें. कार में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स का फीचर भी दिया गया है.
फॉर्च्यूनर डीजल और पेट्रोल दो पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ आती है. डीजल इंजन में 2755 cc, DOHC, 16-वॉल्व, 4-सिलेंडर इन-लाइन इंजन लगा है. इस इंजन से 204 PS की पावर और 420 Nm का टॉर्क मिलता है.
वहीं इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की बात करें, तो इसमें 2694 cc, DOHC, डुअल VVT-i, 16-वॉल्व इंजन लगा है. इस इंजन से 166 PS की पावर और 245 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.
डीजल इंजन में टू-व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव दोनों का ऑप्शन दिया गया है. वहीं पेट्रोल वेरिएंट में केवल टू-व्हील ड्राइव का ही ऑप्शन है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर में वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है. ये कार सात कलर वेरिएंट में भारतीय बाजार में मौजूद है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर 7-सीटर एसयूवी है. टोयोटा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -