Innova Hycross: पेश हुई टोयोटा की नई इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी, देखें तस्वीरें
देश में लंबे समय के बाद आखिरकार इनोवा हाइक्रॉस पेश हो गयी है. कंपनी जनवरी 2023 से इस कार की बुकिंग शुरू करेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंपनी इस नई कार को इनोवा क्रिस्टा से अलग इंजन की साथ भारतीय बाजार में बिक्री की लिए उतारेगी. इस कार की लुक की बात करें तो क्रिस्टा से अलग है. इसके बाहरी लुक से लेकर इंटीरियर तक में काफी बदलाव किया गया है. इनोवा हाइक्रॉस कार पैनोरामिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर से लैस है.
टोयोटा ने अपनी इस नई एमपीवी को मोनोकॉक आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो कि बिल्कुल नया TNGA-C प्लेटफॉर्म है. इस नई एमपीवी की लंबाई की बात करें तो I nnova Crysta से अधिक है.
इस नई एमपीवी में पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन के दो ऑप्शन दिए गए हैं. इस एक 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसमें 174 PS की पावर और 205 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट मिलेगा. इसमें हाइब्रिड तकनीक का भी विकल्प दिया गया है, जिसके साथ यह इंजन 152 PS की पावर और 187 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
टोयोटा ने इनोवा हाइक्रॉस को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानि ADAS से लैस किया है. यह इस सिस्टम के साथ आने वाली देश में टोयोटा की पहली कार है.
टोयोटा ने अपनी इस नई एमपीवी को GX, G (पेट्रोल इंजन), VX, ZX और ZX (O) जैसे पांच वेरिएंट्स में लाएगी. यह कार अगले साल जनवरी में लॉन्च होगी. इसकी की कीमत अलग अलग वेरिंट्स के आधार पर 21-28 लाख रुपये के बीच रखी होने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -