Toyota Rumion launched: भारत में लॉन्च हुई टोयोटा रूमियन एमपीवी, देखें कीमत, खासियत और तस्वीरें
दिग्गज कार कंपनी टोयोटा ने अपनी नई एमपीवी टोयोटा रुमियन की बुकिंग और कीमतों से पर्दा उठा दिया है. रूमियन एमपीवी की एक्स-शोरूम कीमत 10.29 लाख रुपये से शुरू होती है. यह 6 वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. वहीं डिलीवरी की बात करें तो टोयोटा के मुताबिक 8 सितंबर से शुरू हो जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकीमत और वेरिएंट की बात करें तो- एस एमटी (पेट्रोल) वेरिएंट की कीमत 10,29,000 रुपये, एस एटी (पेट्रोल) वेरिएंट की कीमत 11,89,000 रुपये, जी एमटी (पेट्रोल) वेरिएंट की कीमत 11,45,000 रुपये, वी एमटी (पेट्रोल) वेरिएंट की कीमत 12,18,000 रुपये, वी एटी (पेट्रोल) वेरिएंट की कीमत 13,68,000 रुपये, एस एमटी (सीएनजी) वेरिएंट की कीमत 11,24,000 रुपये है.
रूमियन 7-सीटर एमपीवी में 1.5-लीटर K-सीरीज़ पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 102bhp की पॉवर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, साथ ही CNG का ऑप्शन भी मिलता है, सीएनजी वर्जन में यह 87bhp की पॉवर और 122Nm का टॉर्क जनरेट करती है. गियरबॉक्स ऑप्शंस में एक मैनुअल और एक टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक का विकल्प मिलेगा.
इंटीरियर की बात करें तो, नई टोयोटा रुमियन में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, टोयोटा आई-कनेक्ट, कनेक्टेड कार तकनीक और अन्य कई अन्य फीचर्स मिलते हैं. साथ ही रूमियन में वुड इंसर्ट के साथ डुअल-टोन इंटीरियर मिलता है.
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, रुमियन में डुअल फ्रंट और साइड एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इंजन इम्मोबिलाइज़र, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और बहुत कुछ मिलता है. रुमियन का मुकाबला मारुति सुजुकी की अर्टिगा और एक्सएल6 के साथ-साथ किआ कैरेंस और इस सेगमेंट की अन्य कारों से होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -