इंडियन मार्केट में दौड़ने को तैयार Toyota की पहली इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में देगी 550 किलोमीटर की रेंज
इंडियन मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है. इसी के चलते कई कार निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर रही हैं. अब इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग में जापानी कंपनी टोयोटा (Toyota) का नाम भी शामिल होने वाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटोयोटा जल्दी ही इंडियन मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोयोटा ये इलेक्ट्रिक कार साल 2025 में लॉन्च करने वाली है. इलेक्ट्रिक कार के बारे में कंपनी ने पिछले साल 2023 के अंतिम महीनों में बताया था.
इलेक्ट्रिक कारों के खरीदार किसी भी मॉडल को खरीदने से पहले उसकी रेंज के बारे में जानना चाहते हैं. वहीं, टोयोटा की ये पहली इलेक्ट्रिक SUV अपनी गाड़ी में 550 किलोमीटर की रेंज देने वाली है.
ये कार दो बैटरी पैक मॉडल के साथ मार्केट में आएगी. 48kWh की बैटरी पैक वाली कार 400 किलोमीटर की रेंज देगी. वहीं 60kWh के बैटरी पैक वाली कार 550 किलोमीटर की रेंज देने वाली है.
भारतीय बाजार में पहले से ही कई इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं. वहीं टोयोटा की इस एसयूवी के साथ ही कुछ और कार भी मार्केट में एंट्री लेने जा रही हैं. टोयोटा की SUV के साथ में हुंडई क्रेटा ईवी, टाटा कर्व ईवी और मारुति eVX भी लॉन्च होंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -