मोटो मोरिनी की इन बाइक्स को देखते ही दिल दे बैठेंगे आप, ये रहीं तस्वीरें
दिवाली को ध्यान में रखते हुए टू व्हीलर मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी मोटो मोरिनी ने हाल ही में अपनी स्पोर्टी लुक वाली चार बाइक लॉन्च कर दी हैं. अलग-अलग मॉडल्स के हिसाब से इन बाइक की कीमत 6.89 लाख रुपये से 7.40 लाख रुपये तक जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोटो मोरिनी की इन चार मोटोसाइकिलों के नाम सीइमेज़ो रेट्रो स्ट्रीट रोडस्टर, सीमेमेज़ो स्क्रैम्बलर, एक्स-कैप 650 स्टैंडर्ड और एक्स-कैप 650 हैं.
कंपनी की सभी बाइक में 649 cc वाला लिक्विड कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन का प्रयोग किया गया है. जो 55 hp की अधिकतम पावर और 54 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. लेकिन एडवेंचर बाइक होने के की वजह से इसके एक्स-कैप 650 मॉडल में 649 cc के इंजन के साथ 60 hp की पावर छमता वाला जो 54 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इंजन दिया गया है. इसके साथ ही सभी बाइक्स में 6-स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है.
कंपनी ने अपनी सभी मोटरसाइकिल के फीचर्स को लगभग सामान रखते हुए इनमें टीएफटी डैश, ऑल-एलईडी लाइटिंग और डुअल-चैनल एबीएस जैसे फीचर्स का प्रयोग किया है. स्ट्रीट रोडस्टर और स्क्रेम्ब्लर दिखने में लगभग एक जैसी हैं.
वहीं इस बाइक के डिज़ाइनिंग की बात करें तो इनमें रेट्रो स्ट्रीट गोल हेडलैंप, गोलाकार फ्यूल टैंक और कम फ्लोटिंग वाले टेल का प्रयोग किया गया है. जबकि स्क्रैम्बलर में एक छोटी फ्लाई स्क्रीन, गोल्डन यूएसडी फोर्क्स के साथ एक शार्प फ्रंट फेंडर और एक टैन सीट मौजूद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -