Upcoming Cars in India: जल्द बाजार में आने वाली हैं ये नई कारें, देखें तस्वीरें
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल, कुछ समय के ब्रेक के बाद टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा डीजल को फिर से बाजार में आने वाली है. इस वैरिएंट के बंद होने से पहले क्रिस्टा केवल 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बिक रही थी, जबकि अब इसकी केवल 2.4-लीटर डीजल इंजन के साथ बिक्री की जाएगी. यह पहला मौका है जब कंपनी एक साथ इनोवा के दो मॉडल्स की बिक्री करेगी. इस कार में बदलाव के तौर पर एक अपडेटेड फ्रंट बम्पर, ग्रिल और फॉग लैंप हाउसिंग भी दी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजल्द ही Brezza का सीएनजी वर्जन बाजार में आने वाला है. यह देश की पहली ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाली CNG कार होगी. इस कार में 1.5-लीटर K15C DualJet पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो Ertiga और XL6 में भी मिलता है. यह इंजन सीएनजी पर 88hp की पॉवर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. ब्रेजा में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर का भी विकल्प मिलेगा.
Citroen eC3, EV हैचबैक सेगमेंट में सबसे नई कार है, जो बाजार में आने वाली है. यह कार C3 हैचबैक का फुल इलेक्ट्रिक वर्जन है. कंपनी इस कार को देश से बाहर भी निर्यात करेगी. यह अपने ICE मॉडल के बिलकुल समान दिखती है. बस इसमें टेल पाइप नहीं है और फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. अंदर की ओर इसमें गियर लीवर की जगह एक नया ड्राइव सिलेक्टर दिया गया है. eC3 में 29.2kWh की बैटरी लगी हुई है, जो 320km की ARAI-सर्टिफाइड रेंज के साथ उपलब्ध है. इसका फ्रंट-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 57hp की पॉवर और 143 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकता है.
Hyundai मोटर जल्द ही नेक्स्ट जेनरेशन हुंडई वरना को लॉन्च कर सकती है. इसकी टेस्टिंग भी की जा रही है. नई Verna में Ioniq 5 की तरह एक ट्विन-स्क्रीन सेट-अप मिलेगा, साथ ही इसमें ADAS का भी सपोर्ट मिलेगा. इस कार में मौजूदा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल का भी विकल्प मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -