Upcoming New Cars January 2024: जनवरी 2024 में होगी इन कारों की एंट्री, आपको किस गाड़ी का है इंतजार
मर्सिडीज बेंज रेंज की सबसे बड़ी SUV को फेसलिफ्टेड जीएलएस के साथ अपडेट मिलेगा. साथ ही इसकी स्टाइलिंग बदलाव के चलते, इसे शार्प लुक मिलेगा. साथ ही नया एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम और तमाम नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. इंजन लाइन-अप जारी रहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppXUV400 में नए फीचर्स के मामले में बदलाव किया जाएगा और महिंद्रा इसमें नया लुक वाला स्टीयरिंग व्हील भी जोड़ेगी. बाकी फीचर्स में नया अपहोल्स्ट्री रंग और नया एड्रेनोएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है. फीचर्स के मामले में भी अपग्रेड होगा, जिसमें रियर एसी वेंट के साथ और भी बहुत कुछ शामिल होगा. जबकि बैटरी पैक या रेंज वही रहेगी.
नई क्रेटा हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है, जिसमें एक बड़ा अपडेट होगा और इसकी स्टाइलिंग में बदलाव होंगे. जो हमारे बाजार के लिए डेवलप किए गए हैं. नई क्रेटा स्टाइल के मामले में अलग लुक के साथ आएगी और बड़े अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे. इंटीरियर में ADAS समेत नए फीचर्स भी होंगे, जबकि मौजूदा इंजन लाइनअप को नए 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ बढ़ावा मिलेगा.
किआ ने हाल ही में सॉनेट फेसलिफ्ट से पर्दा हटाया है, जबकि अगले महीने कार लॉन्च देखने को मिलेगा. नई सोनेट की कीमत के मामले में थोड़ी प्रीमियम पर हो सकती हैं. नए सॉनेट को अलग स्टाइल मिलता है, जबकि नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नए सेंटर कंसोल बटन लेआउट जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं, लेकिन इंजन ऑप्शन वही रहेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -