Upcoming Nissan SUVs: निसान ने अनवील नई एसयूवी एक्स-ट्रेल, ज्यूक और कश्काई कार, जानें कब होंगी भारत में लॉन्च
इन तीनों एसयूवी भारत में लॉन्च के लिए तैयारी की जा रही है. लेकिन अभी सबसे पहले एक्स-ट्रेल को पहले लॉन्च करने की पुष्टि की गई है. X-Trail एक प्रीमियम SUV है जो भारत में Skoda Kodiaq को टक्कर देगी, लेकिन X-Trail सहित तीनों ही कारों में माइल्ड हाइब्रिड वाला ई-पावर सिस्टम होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्स-ट्रेल एक प्रकार के रेंज एक्सटेंडर के रूप में आएगी जिसमें एक 1.5L पेट्रोल इंजन जनरेटर के रूप में कार्य करता है. यह कार को चार्ज करने के लिए है और जिससे कार को हर समय इलेक्ट्रिक मोड पर चलाया जा सकेगा. इससे यह एक बड़ा फायदा होगा कि इस कार को चार्जिंग की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
अन्य दो SUVs Juke और Qashqai हैं, ये दोनों ही लोकप्रिय अंतर्राष्ट्रीय मॉडल हैं. ज्यूक विशेष रूप से अपने स्पोर्टियर डिजाइन और आकर्षक इंटीरियर के साथ भारत के लिए एक दिलचस्प कार हो सकती है. जूक को अगर भारत में लॉन्च किया जाता है तो इसे पेट्रोल टर्बो और हाइब्रिड वर्जन में पेश किया जा सकता है.
Qashqai एक मेनस्ट्रीम SUV है जो प्रीमियम क्रॉसओवर के मामले में Jeep Compass को टक्कर देगी. इसमें भी एक ई-पावर सिस्टम होगा और यह माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगी.
तीनों में से एक्स-ट्रेल को अगले साल पहले लॉन्च किए जाने की संभावना है और अन्य दोनों SUVs के बाद में आने की उम्मीद है. भारतीय बाजार के लिए एक्स-ट्रेल की पुष्टि की जा चुकी है, लेकिन अन्य दोनों कारें भी भारत में लॉन्च हो सकती हैं.
निसान देश में वर्तमान में मैग्नाइट और किक्स बेचती है लेकिन ये तीनों प्रीमियम एसयूवी हैं. जिन्हें सीबीयू रूट के जरिए भारत में आयात किया जाएगा. इससे इन नई कारों के लॉन्च में होने की देरी में कमी आएगी, जो निसान की भारत में एसयूवी रेंज को मजबूत करने लिए सहायक होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -