एक्सप्लोरर
Virat Kohli Luxury Car Collection: विराट कोहली का कार कलेक्शन नहीं देखा तो देख लीजिये...मजा आ जायेगा!
विराट कोहली क्रिकेट के मामले में ही नहीं कारों के मामले में भी जबरदस्त हैं. उनके गैराज में एक से बढ़कर शानदार लग्जरी कार मौजूद हैं. आगे हम उनके बारे में बताने जा रहे हैं.

विराट कोहली कार कलेक्शन
1/5

इस लिस्ट में पहला नाम बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी लग्जरी कार का है, जोकि उनके गैराज में मौजूद की सबसे महंगी गाड़ियों में से के है. इसकी कीमत की बात करें तो, ये लगभग 4 करोड़ रुपए के आस-पास है.
2/5

दूसरी कार ऑडी आर8 एलएमएक्स है. जिसमें लेम्बोर्गिनी वाला 5.2L V10 इंजन मौजूद है, जो 570hp की पावर और 540NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस लग्जरी कार की कीमत 2.5 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है.
3/5

इस लिस्ट में तीसरा नाम बेंटले फ्लाइंग स्पर लग्जरी कार का है, इसमें 6.0L टर्बो चार्ज्ड W12 इंजन मौजूद है, जो 626bhp और 900NM की पावर जेनरेट करता है. इसकी कीमत की बात करें, तो ये लगभग 3.4 करोड़ रुपए के आस पास की है.
4/5

विराट कोहली की लग्जरी कारों में चौथा नाम ऑडी A8L W12 क्वात्त्रो लग्जरी सेडान कार का है. इस लंबे व्हीलबेस वाली कार में 6.3 लीटर W12 इंजन मौजूद है, जो इसे 494hp की पावर और 625Nm का पीक टॉर्क देता है.
5/5

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर एक लग्जरी एसयूवी है, जोकि रेंज रोवर वोग है. इसकी कीमत तकरीबन 2.5 करोड़ के आस-पास है.
Published at : 05 Nov 2023 06:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राज्य
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion