Vision Mercedes Maybach 6 EV की भारत में एंट्री, 'तस्वीरें आपका दिल न चुरा लें तो कहना'
विजन मर्सडीज मेबैक 6 ईवी कांसेप्ट को शानदार डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जिसमें कूपे सिलहुट के साथ, स्लिम एलईडी लाइट्स और एक बड़ी फ्रंट ग्रिल है. इस कार की लंबाई 5.7 मीटर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविजन मर्सडीज मेबैक 6 ईवी कांसेप्ट के गलविंग डोर्स, इसकी डिजाइन में चार चांद लगाने का काम करते हैं.
विजन मर्सडीज मेबैक 6 ईवी कांसेप्ट कूपे कार के सभी पहियों को 4 कॉम्पैक्ट परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनोस इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस किया गया है. जो 740 hp की कुल पावर देने में सक्षम हैं.
इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कूपे कार में 80kWh का बैटरी पैक मौजूद है, जिसके लिए कंपनी 500 किलोमीटर्स ज्यादा की रेंज का दावा कर रही है.
विजन मर्सडीज मेबैक 6 ईवी कांसेप्ट कूपे कार 0-100 किमी/घंटा की स्पीड 4 सेकंड से भी कम समय में पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड को 250 kmph तक रखा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -