एक्सप्लोरर
Volkswagen ID.4: फॉक्सवैगन ID.4 इलेक्ट्रिक SUV इसी साल देश में होगी लॉन्च, यहां देखिए पहली झलक
जर्मन कार मेकर कंपनी फॉक्सवैगन ने घोषणा कर दी है कि वह भारत में इलेक्ट्रिक ID4 SUV लॉन्च करेगी. कंपनी ने आज इसे धिकारिक तौर पर देश में पेश कर दिया है, जो कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी.

फॉक्सवैगन आईडी4
1/7

ID4 EV के साइज की बात करें तो लंबाई लगभग 4.5 मीटर और यह क्रॉसओवर शेप के साथ आती है साथ ही इसमें ब्लैंकड ग्रिल मिलती है. ID4 के रियर में फुल लेंथ लाइटिंग भी मिलती है.
2/7

इंटीरियर की बात करें तो स्पेसियस है, जिसमें एक बड़ी टचस्क्रीन मिलती है, जिसमें डिजिटल कंट्रोल भी दिया गया है साथ ही एक फ्लोटिंग सेंटर कंसोल भी है. स्पेस के हिसाब से ID4 में एक लार्ज रियर सीट मिलती है, और लंबे व्हीलबेस के साथ इसका एयरी केबिन है.
3/7

फॉक्सवैगन ने स्पेसिफिकेशन और सटीक विवरणों का खुलासा नहीं किया है, ID4 संभवतः बड़े 77kWh बैटरी पैक के साथ टॉप-एंड डुअल मोटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ भारत में आएगी. रेंज की बात करें तो 400-500 किमी की होने की उम्मीद है.
4/7

कंपनी संभवतः आईडी4 को भारत में इंपोर्ट करेगी, हालांकि भारतीय बाजार के हिसाब से इस अपकमिंग कार में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं.
5/7

भारतीय बाजार में D4 का मुकाबला Hyundai Ioniq 5 और Kia EV6 प्लस Volvo XC40 रिचार्ज से होगा. प्राइस की बात करें तो जब इस साल के अंत तक जब ID4 भारत आएगी तो कीमतें लगभग 40-50 लाख के आसपास होगी.
6/7

फॉक्सवैगन ने टाइगुन और वर्टस के नए वेरिएंट भी दिखाए, वहीं आगे कंपनी ज्यादा प्रीमियम प्रोडक्ट भारत में लॉन्च करना जारी रखेगी.
7/7

यह फॉक्सवैगन की पहली इलेक्ट्रिक पेशकश होने के नाते, ID4 सबसे प्रीमियम प्रोडक्ट के रूप में टिगुआन से ऊपर पोजीशन लेगी.
Published at : 21 Mar 2024 02:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion