दुनिया की 5 सबसे महंगी गाड़ियां जिनके दाम हैं आसमान पर, रोल्स रॉयस की बादशाहत कायम
Rolls-Royce La Rose Noire Droptail: फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे महंगी कार रोल्स-रॉयस ला रोज़ नॉयर ड्रॉपटेल है. इस कार की कीमत 249.48 करोड़ रुपये है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRolls Royce Boat Tail: इस लिस्ट में रोल्स-रॉयस की बोट टेल दूसरे नंबर पर है. इस गाड़ी की कीमत भी 200 करोड़ के पार है. रोल्स-रॉयस बोट टेल की कीमत 233.28 करोड़ रुपये है.
Bugatti La Voiture Noire: तीसरे नंबर पर बुगाटी ला वोइचर नॉयर है. इस शानदार गाड़ी की कीमत 155.80 करोड़ रुपये है.
Pagani Zonda HP Barchetta: दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों की लिस्ट में पगानी ज़ोंडा एचपी बरचेटा चौथे नंबर पर है. इस कार की प्राइस 146.64 करोड़ रुपये है.
SP Automotive Chaos: एसपी ऑटोमोटिव Chaos की कीमत 119.98 करोड़ रुपये है. कारों की ये कीमतें 29 जनवरी, 2024 को अपडेट हुईं प्राइस लिस्ट के मुताबिक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -