Year Ender 2023: इस साल भारत में इन एसयूवी ने मारी एंट्री, ग्राहकों को भी आई पसंद!
मारुति सुजुकी जिम्नी इस साल की मोस्ट अवेटेड कार लॉन्च में से एक रही है. इसने सड़क तक आने में काफी टाइम लिया, जिसकी वजह विदेश में बेचे जाने वाले 3-डोर वेरिएंट की तुलना में, भारतीय बाजार के लिए 5-डोर वेरिएंट की पेशकश थी. जिम्नी एक परफेक्ट हार्डकोर एसयूवी है और 4x4 स्टैंडर्ड के साथ आती है. जबकि इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल के साथ ऑटोमेटिक और मैनुअल ऑप्शन भी है. इसे 4x4 के मामले में मारुति सुजुकी की वापसी के साथ साथ, जिप्सी का उत्तराधिकारी भी कहा जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहुंडई एक्सटर के साथ हुंडई ने वेन्यू के नीचे एक माइक्रो एसयूवी को पेश किया है. एक्सटर उनकी सबसे छोटी एसयूवी है, लेकिन इसमें फीचर्स नए हैं, जो इस सेगमेंट या इससे मुकाबला करने वालों में देखने को नहीं मिलते, जैसे एएमटी और पैडल शिफ्टर्स के साथ-साथ बेहतर सेफ्टी फीचर्स एक्सटर 1.2 लीटर पेट्रोल को मैनुअल और एएमटी ऑप्शन के साथ पेश किया गया था, जिसके चलते माइक्रो एसयूवी स्पेस में हुंडई को एक और दमदार प्रोडक्ट मिला. एक्सटर सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध है.
एलिवेट होंडा की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है और जिसे सिटी प्लेटफॉर्म के साथ हमारे बाजार को ध्यान में रखते हुए भी डेवेलप किया गया है. भीड़-भाड़ वाली जगह में एंट्री करते समय एलिवेट का ग्राउंड क्लीयरेंस सबसे ज्यादा होता है और ADAS के साथ, इसका बूट भी सबसे बड़ा है. एलिवेट 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आता उपलब्ध है, जो होंडा सिटी में सीवीटी और मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ देखने को मिलता है. घरेलू बाजार के लिए होंडा का यह प्रोडक्ट अब तक का सबसे महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स मारुति की सबसे छोटी एसयूवी है, जो कूपे जैसी छत के साथ स्टाइलिश भी है. जिसके चलते यह राइवल से मुकाबला करने में सक्षम भी है. हालांकि ये बलेनो पर बेस्ड है. फ्रोंक्स खास स्टाइल के साथ आती है, जो स्पेस और ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में बेहतर है. अगर इंजन ऑप्शन की बात की जाये तो, फ्रॉन्क्स 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके अलावा इसमें एक दमदार टर्बो पेट्रोल यूनिट है, जिसमें टॉर्क कनवर्टर ऑटो और मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन ऑफर किया जाता है.
नई जेनरेशन वाली बीएमडब्ल्यू एक्स1 वास्तव में बीएमडब्ल्यू के लिए काफी जरुरी प्रोडक्ट है और मौजूदा समय में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली लक्जरी एसयूवी है. नई XI साइज में बड़ी और अच्छे स्पेस के साथ केबिन अलग है, जो बाकी प्रीमियम बीएमडब्ल्यू एसयूवी से डिज़ाइन एलिमेंट के मामले में मैच करता है. इसकी टचस्क्रीन पर कर्व डिस्प्ले और क्लाइमेट कंट्रोल बटन शामिल हैं. नई X1 डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जबकि इसे नई जेनरेशन के तौर पेश किया गया है, जो टेक्नोलॉजी के मामले में भी आगे है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -