एक्सप्लोरर
Zontes 350cc Bike: भारत में लॉन्च हुई ज़ोंटेस 350सीसी बाइक, तस्वीरों के साथ देखिए खासियत
Zontes Bikes: भारत में 350cc की श्रेणी में एक नया दोपहिया ब्रांड लॉन्च किया गया है जिसका नाम ज़ोंटेस रखा गया है. इस ब्रांड की रेंज में 350R, 350X, GK350, 350T, 350T ADV जैसे 5 प्रॉडक्ट्स शामिल हैं.

ज़ोंटेस बाइक
1/6

ज़ोंटेस 350R के लिए कीमत 3.3 लाख रुपये से शुरू होती है, 350X की कीमत 3.35 लाख रुपये है, जबकि GK350 की कीमत 3.37 लाख रुपये से शुरू होती है. साथ ही 350T की शुरूआती कीमत 3.37 लाख रुपये है, वहीं ADV वर्जन की कीमत 3.57 लाख रुपये से शुरू होती है.
2/6

इन मोटरसाइकिल्स में 348cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 9500 rpm पर 38hp की पॉवर और 7500 rpm पर 32 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. फीचर्स के मामले में इन सभी में कीलेस कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डुअल चैनल ABS, स्लिपर क्लच, TFT कलर स्क्रीन डिस्प्ले, स्क्रीन मिररिंग के साथ ब्लूटूथ, LED लाइटिंग और भी काफी कुछ दिया गया है. इनमें 43 mm फ्रंट फोर्क और मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन के साथ 4 राइडिंग मोड दिए गए हैं.
3/6

ज़ोंटेस, ग्वांगडोंग टायो मोटरसाइकिल टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड (Guangdong Tayo Motorcycle Technology Co. Ltd.) के ब्रांड्स में से एक है. Zontes को Moto Vault नामक एक मल्टी-ब्रांड सुपरबाइक फ्रैंचाइज़ी द्वारा लाया गया है. ज़ोंटेस, भारत में केटीएम और रॉयल एनफील्ड से मुकाबला करेगी.
4/6

इस चीनी दोपहिया ब्रांड के पास भारतीय बाजार में साबित करने के लिए बहुत कुछ है साथ ही इसकी रेंज में विविधता है जिसमें 350R, एक फ्यूचरिस्टिक स्टाइल के साथ-साथ इसे अग्रेसिव लुक देता है, जबकि अन्य मॉडलों में 350X भी शामिल है जो एक टूरर बाइक है.
5/6

प्रतिस्पर्धा के मामले में ये बाइक फीचर लोडेड हैं लेकिन अपने बड़े प्रतिद्वंद्वियों के नामों से मुकाबला करने के लिए कंपनी को बाजार में अपनी जगह बनाना आवश्यक है. कंपनी की रेंज में कैफे रेसर, टूरर, एडीवी और एक स्पोर्ट्स बाइक जैसे मॉडल्स शामिल हैं.
6/6

इन मोटरसाइकिलों को भारत में तेलंगाना के हैदराबाद में आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया के संयंत्र में असेंबल किया जाएगा. Moto Vault ने इस नए ब्रांड के साथ हाल ही में भारत में Moto Morini ब्रांड की मोटरसाइकिलें भी लॉन्च की थी.
Published at : 06 Oct 2022 02:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड
Advertisement
