तस्वीरें: आकर्षक और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अयोध्या रेलवे स्टेशन, कुछ ऐसा दिखेगा
इस कुछ तहर से विकसित किया जाएगा जो आवागमन करने वाले पयर्टकों और श्रद्धालुओं को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करा सके.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंडल रेल प्रबंधक की तरफ से समय-समय पर विकास कार्यों का जायज़ा लिया जाता है. इसमें उच्च गुणवत्ता के साथ काम को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
अयोध्या स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से संपन्न और सुंदर बनाने का काम जारी है. रेलवे स्टेशन का मॉडल मंदिर पर आधारित होगा. गौरतलब है कि अयोध्या स्टेशन की नवीनतम और आधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है, इस भवन हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में ₹ 80 करोड़ की स्वीकृति दी गयी थी जिसे अब बढ़ाकर ₹104,77,24,652 करोड़ कर दिया गया है.
इसके अलावा स्टेशन पर पर्यटक केंद्र, टैक्सी बूथ, शिशु विहार, वीआईपी लाउंज, सेमिनार हॉल और विशिष्ट अतिथि गृह समेत अनेक दूसरी सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करते हुए लगातार काम जारी है.
इन सुविधाओं के तहत स्टेशन के अंदर और बाहरी कैंपस का नवीनीकरण करते हुए स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं में वृद्धि जैसे टिकट काउंटर की संख्या विस्तार, प्रतीक्षालय सुविधा विस्तार, एसी 3 विश्रामालय, 17 बेड वाली पुरुष डॉरमेट्री प्रसाधन सहित,10 बेड वाली महिला डोरमेट्री प्रसाधन सहित, एक अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज, फूड प्लाज़ा, दुकानें, अतिरिक्त शौचालय सहित दूसरी जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराने की दिशा में निरन्तर प्रगति कार्य जारी है.
इस स्टेशन भवन का निर्माण रेलवे की राइट्स (RITES) उपक्रम द्वारा किया जा रहा है. इस भवन का निर्माण दो फेज में होगा. पहले फेज में प्लेटफॉर्म संख्या 1, 2 और 3 में विकास कार्य, वर्तमान सरकुलेटिंग एरिया का विकास और होल्डिंग एरिया का विकास होगा. दूसरे फेज में नए स्टेशन भवन का निर्माण और अन्य सुविधाओं का निर्माण कार्य होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -