बादशाहो के प्रमोशन के दौरान मरुन ड्रेस में काफी उम्दा दिखीं इलियाना!
अजय देवगन और मिलन लुथरिया ने उस ख़बर को खारिज कर दिया है जिसके मुताबिक निर्देशक ने सेंसर बोर्ड की मार से बचने के लिए उनकी आने वाली फिल्म 'बादशाहो' से एक अंतरंग दृश्य को काट दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस स्लाइड में इस्तेमाल की गई सारी तस्वीरें फिल्म की प्रमोशन से जुड़ी लेटेस्ट तस्वीरें हैं.
वहीं लुथरिया ने कहा, “यह पूरी तरह अनुमान है. मुझे नहीं लगता कि मेरी कोर टीम के अलावा किसी को यह फैसला करने का हक है कि फिल्म में क्या रखा जाये और उसे कैसे एडिट किया जाये. यह अटकलें हैं. यह एक अच्छी फिल्म है.”
अजय देवगन ने कहा, “एक निर्माता-निर्देशक के तौर पर मुझे कोई समस्या नहीं दिखाई देती. मैं नहीं जानता क्या समस्या है, मुझे कोई मुश्किल नहीं दिखाई देती.”
खबर थी कि बोर्ड के किसी तरह की आपत्ति उठाने से पहले ही ‘बादशाहो के निर्देशक लुथरिया ने अजय देवगन और फिल्म की मुख्य अभिनेत्री इलियान डी’क्रूज के बीच फिल्माए गए एक अंतरंग दृश्य को हटा दिया है.
लुथरिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म इमरजेंसी के वक्त का चित्रण करती है. फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की हालिया रिलीज 'इंदु सरकार' भी इसी मुद्दे पर बनी थी लेकिन उसे सीबीएफसी से अनुमति लेने में बहुत सारी बाधाओं का सामना करना पड़ा था.
हालांकि अजय देवगन ने कहा, “यह सच नहीं है. हमने कोई अश्लील फिल्म नहीं बनाई है.”
देखें चंद और तस्वीरें
फिल्म की रिलीज़ डेट एक सितंबर रखी गई है और इस फिल्म का खास आकर्षण संजय का अभिनय होने की उम्मीद है.
इसी बारे में जब मिलन लुथरिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है और मुझे नहीं लगता कि कुछ होगा भी. हमने इसी विषय पर पहले भी बनीं फिल्में देखी हैं. उस फिल्म का नजरिया राजनीतिक था और हमारी एक एक्शन एडवेंचर है.”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -