गुफा में अय्याश बाबा की 'गंदी बात', इस मॉडल ने किया यह सनसनीखेज खुलासा
अपने रसूख के बलबूते राम रहीम सबकुछ पाना चाहता था. कभी जोर-जबर्दस्ती से तो कभी बहला-फुसलाकर लेकिन राम रहीम को उसके किए की सजा मिली और अब वो सलाखों के पीछे पहुंच चुका है. और अब एक-एक कर उसके काले कारनामे दुनिया के सामने आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिंदी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल कर चुकी मरीना की मानें तो वो बड़ा रोल पाना चाहती थी और इसी सिलसिले में अभिनेत्री राखी सावंत ने बलात्कारी बाबा राम रहीम से उसकी मुलाकात कराई थी.
राखी का दावा है कि हिरोइन बनाने की आड़ में महंगे गिफ्ट देकर राम रहीम मरीना को बहलाना फुसलाना चाह रहा था.
मरीना कुंवर के मुताबिक डेरे में इसके साथ वो हुआ जिसके बारे में उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. मरीना का इल्जाम है कि हीरोइन बनाने का झांसा देकर अय्याश बाबा इसे अपनी गुफा में लेकर गया और वहां इसके साथ जबरदस्ती करनी की कोशिश की.
इस हॉट हीरोइन ने राम रहीम पर बेहद संगीन इल्जाम लगाए हैं. कई कमर्शियल और फिल्मों में छोटे-मोटे रोल कर चुकी मरीना कुंवर की मानें तो इसे एक बड़े ब्रेक की तलाश थी. ऐसा ब्रेक-जो उसे बॉलीवुड में नाम और पहचान दिला दे और यही तलाश मरीना को अय्याश बाबा राम रहीम के डेरे तक खींच ले गई.
मरीना कुंवर राखी सावंत की बहुत अच्छी सहेली हैं. राम रहीम से मरीना की मुलाकात राखी ने ही कराई थी. वही राखी जो राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्तों को लेकर बडा खुलासा कर चुकी हैं. वही राखी जो हनीप्रीत-राम रहीम पर फिल्म भी बना रही हैं.
पिछले पांच सालों से मॉडलिंग कर रही मरीना अब तक कई सितारों के साथ कमर्शियल में नजर आ चुकी हैं. रिएलिटी शो के अलावा मैगजीन के कवर पर भी ये दिख चुकी हैं. पिछले साल कन्नड़ फिल्म जग्गू दादा में भी मरीना ने काम किया था. यही नहीं हिंदी फिल्म 'लव डे - प्यार का दिन' में भी वो नजर आ चुकी हैं.
राखी की मानें तो ये राम रहीम की हकीकत से अंजान थी. वर्ना ये मरीना को कभी भी उससे नहीं मिलाती. राखी और मरीना दोनों ही बलात्कारी बाबा राम रहीम को कोस रही हैं.
फिल्म अभिनेत्री और मॉडल मरीना कुंवर की मानें तो गुफा के अंदर बलात्कारी बाबा राम रहीम किसी भी तरह उसे अपनी नापाक मंसूबों का शिकार बनाना चाहता था. फिल्म अभिनेत्री और मॉडल मरीना कुंवर की मानें तो अय्याश बाबा राम रहीम रोल देने के बहाने इसके साथ गुफा में कुकर्म करना चाहता था.
मॉडल और एक्ट्रेस मरीना कुंवर कुछ हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ की फिल्मों में अपने हुस्न और अदाओं के जलवे दिखा चुकी हैं. लेकिन बॉलीवुड की ये हॉट हीरोइन आज किसी खास मॉडलिंग असाइनमेंट या एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में नहीं हैं बल्कि इसके सुर्खियों में आने की वजह है बलात्कारी बाबा गुरमीत सिंह राम रहीम.
मरीना कुंवर के मुताबिक राम रहीम इसे देखते ही अपनी फिल्म की हीरोइन बनाने को तैयार हो गया था. लेकिन मरीना उसके घिनौने इरादों से बेखबर थी. राम रहीम की मंशा का पता इसे तब चला, जब वो इसे अपने डेरे की गुफा में लेकर गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -