ये सिलसिला थमा नहीं है और अभी भी करीम पर गिफ्ट्स की बारिश जारी है. इस घटना से एक बात तो साफ हो जाती है कि अगर सोशल मीडिया पर बुरे लोग हैं तो बहुत से अच्छे लोगों की भी कमी नहीं है.
2/4
सोशल मीडिया पर करीम के ढूंढे जाने के बाद से उसपर जिन गिफ्ट्स की बारिश हुआ है उनमे गहने, आईफोन 7, सैमसंग गैलेक्सी से लेकर कैश और खाने का सामान तक शामिल है.
3/4
आपने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी होगी. इस तस्वीर में मौजूद व्यक्ति का एक इंस्टाग्राम यूज़र ने ये कह कर मखौल बनाया था कि ये व्यक्ति बस इसी लायक है कि कूड़े का ढ़ेर देख सके. तस्वीर में व्यक्ति गहनों को निहारता नज़र आ रहा है. नज़ीर नाम का ये बांग्लादेशी व्यक्ति साऊदी में सफाई का काम करता है. इस पोस्ट से नाराज़ इंस्टा यूज़र्स ने सोशल मीडिया के सहारे करीम को ढूंढ निकाला.
4/4
इसके बाद जो हुआ उसपर आपको शायद ही यकीन हो. सोशल मीडिया यूज़र्स ने पहले तो साऊदी अरब में सफाई का काम करने वाले इस व्यक्ति को ढूंढ निकाला और फिर उसपर तोहफों की बारिश कर दी. भारतयी मूल्य में 12613.23 रुपए के करीब कमाने वाले करीम को इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि उसकी तस्वीर किसी ऐसे कैप्शन के साथ इंस्टा पर पोस्ट की गई है.