बांग्लादेशी प्लेन क्रैश ने की इन बड़े विमान हादसों की यादें ताजा
24 मार्च 2015 को जर्मनविंग्स फ्लाईट 9525 विमान स्पेन के बार्सिलोना से उड़ान भरने के बाद फ्रांसीसी आल्प्स में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार सभी 150 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई थी. अधिकारिक बयान में यह बताया गया कि विमान के को-पायलट एंड्रियास लुबित्ट ने अपने साथी पायलट को कॉकपिट के बाहर लॉक करने के बाद विमान को जानबूझ कर दुर्घटनाग्रस्त करा दिया. बाद में जांच में पता चला कि पायलट एंड्रियास लुबित्ट डिप्रेशन से पीड़ित था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App24 जुलाई 2014 - बुरीकिना फासो से अल्जीरिया जाने वाला एयर अल्जीरी का विमान 5017 माली में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. खराब मौसम की वजह से उठान भरने के एक घंटे से भी कम वक्त में विमान का संपर्क रडार सिस्टम से टूट गया. इस विमान में सवार 116 लोगों की मौत हो गई.
28 दिसंबर 2014 एयरएशिया का विमान फ्लाईट 8501 जावा समुद्र में खराब मौसम के चलते दुर्घटना का शिकार हो गया. यह विमान इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहा था. विमान में सवार सभी 162 लोग इस हादसे में मौत का शिकार हो गए.
4 फरवरी 2015 को ताइवान की राजधानी ताइपे में ट्रान्सएसिया एयरवेज का विमान फ्लाईट 235 हादसे का शिकार हो कर नदी में जा गिरा. विमान में सवार 58 लोगों में से 43 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई. ताइवान के एविएशन सेफ्टी काउंसिल के मुताबिक एटीआर 72-600 टर्बोप्रॉप विमान के पायलट ने गलती से विमान के वर्किंग इंजन के बटन को पॉवरऑफ कर दिया था जिसकी वजह से यह विमान हादसे का शिकार हो गया.
19 मार्च 2016 को संयुक्त अरब अमीरात का एक यात्री विमान रूस में एक हवाई पर उतरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सभी 62 सवार लोगों की मौत हो गई. बोइंग 737 फ्लाईडुबाई फ्लाइट 981 नाम का यह विमान खराब वातावरण के कारण विजिबिलिटी के कम होने के चलते हादसे का शिकार हो गया.
2010 के बाद के सालों में ऐसे कई दिल दहला देने वाले विमान हादसे हुए जिनमें कई लोगों की जान गई. इन हादसों की एक लिस्ट हम आपके सामने लेकर आए हैं. आगे की स्लाइड्स में आइए जानते हैं इन हादसों के बारे में.
नेपाल एयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रेम नाथ ठाकुर के मुताबिक, 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और उनके शव की शिनाख्त बहुत मुश्किल है क्योंकि वो बुरी तरह से जल गए हैं.
एयरपोर्ट प्रवक्ता के मुताबिक 14 मुसाफिरों को नजदीक के केएमसी और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई की हालत काफी गंभीर है और ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.
बांग्लादेश का एक विमान काठमांडू एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त क्रैश हो गया है. इस विमान हादसे में 50 यात्रियों के मारे जाने की आशंका है. एयरपोर्ट प्रवक्ता ने 17 लोगों की मौत की पुष्टि की है. ये हादसा त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ है. इस विमान में 71 यात्री सवार थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -