Photos: 90 की उम्र में बासु चटर्जी का निधन, सांताक्रूज के शवदाह गृह में हुआ अंतिम संस्कार
दौरान बासु दा ने चित्तचोर, रजनी, बातों बातों में, उस पार, छोटी सी बात, खट्टा-मीठा, पिया का घर, चक्रव्यूह, शौकीन, रुका हुआ फैसला, जीना यहां, प्रियतमा, स्वामी, अपने पराये, एक रुका हुआ फैसला जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया और हिंदी सिनेमा की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान कायम की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App70 व 80 के दशक में हिंदी सिनेमा को बासु चटर्जी ने कई ऐसी फिल्में दी जिन्होंने इंडस्ट्री के कई आयामों को बदल दिया.
बासु दा 1969 में आई अपनी फिल्म सारा आकाश के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.
फिल्म सारा आकाश के निर्देशन से पहले बासु दा ने 1966 में रिलीज हुई राज कपूर और वहीदा रहमान स्टारर फिल्म तीसरी कसम के निर्देशक बासु भट्टाचार्य के सहायक के तौर पर काम किया.
उन्हें पहले से ही डायबीटीज व हाई ब्लड प्रशर संबंधी बीमारी थी और वो काफी लंबे समय ले बीमार चल रहे थे.
जाने-माने फिल्म निर्देशक और लेखक बासु चटर्जी का 90 साल की उम्र में सुबह 8.30 बजे नींद में निधन हो गया है. मुम्बई के सांताक्रूज स्थित अपने घर पर उन्होंने आखिरी सांस ली.
सांताक्रूज के शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार हुआ. बॉलीवुड सेलेब्स उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -