In Pics: दीया मिर्जा रचा रही हैं दूसरी शादी, काम्या से लेकर श्वेता तिवारी तक ये हीरोइनें भी दे चुकी प्यार को दूसरा मौका
रेणुका शहाणे: मशहूर अभिनेत्री रेणुका शहाणे फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा की पत्नी हैं. आशुतोष से पहले उन्होंने विजय कनकरे नाम के शख्स से शादी की थी. रेणुका और विजय का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और शादी खत्म हो गई. विजय के बाद साल 2001 में रेणुका शहाणे ने आशुतोष राणा से शादी रचाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीया मिर्जा: इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर है अभिनेत्री दीया मिर्जा का. 2019 में साहिल से तलाक के बाद दीया अब एक बार फिर से मुंबई के बिजनेसमैन वैभव के साथ शादी रचाने जा रही हैं. दीया ने अपने तालक के बाद दूसरी शादी की खबर से एक बार फैंस को फिर हैरान कर दिया है.
किरण खेर: किरण खेर ने अनुपम खेर के साथ दूसरी शादी की है. इससे पहले किरण ने गौतम बेदी नाम के एक बिजनेसमैन से शादी की थी.
काम्या पंजाबी: पिछले साल ही काम्या पंजाबी ने दिल्ली के बिजनेसमैन शलभ डांग से शादी की है. इससे पहले काम्या ने शलभ से शादी रचाने से पहले साल 2003 में बंटी नेगी से शादी रचाई थी. हालांकि, साल 2013 में दोनों का तलाक हो गया था.
नीलम कोठारी: नीलम कोठारी की पहली शादी यूके के बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से हुई थी. यह साथ ज्यादा सालों तक नहीं चल पाया और दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद नीलम ने अभिनेता समीर सोनी के साथ शादी रचाई.
नीलिमा आजमी: नीलिना आजमी ने दो नहीं बल्कि तीन बार शादी रचाई है. नीलिमा ने पहली शादी पंकज कपूर से की थी इस शादी से नीलिमा ने शाहिद कपूक को जन्म दिया. पंकज कपूर के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद नीलिमा ने राजेश खट्टर से शादी रचाई और बेटे ईशान खट्टर को जन्म दिया लेकिन यह शादी भी जल्द ही खत्म हो गई. इसके बाद नीलिमा अजीम ने साल 2004 में उस्ताद रजा अली खान के साथ घर बसाया.
योगिता बाली: योगिता बाली ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ दूसरी शादी रचाई है. इससे पहले योगिता किशोर कुमार की तीसरी पत्नी थीं.
श्वेता तिवारी: टोलीविजन की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने भी दो शादियां की हैं. पहली शादी श्वेता ने राजा से की थी जिससे उनकी एक बेटी पलक है. इसके बाद तमाम लड़ाई झगड़ों के बाद श्वेता और राजा ने तलाक ले लिया था. इसके बाद श्वेता ने साल 2013 में अभिनव कोहली से शादी की जिससे उन्हें एक बेटा है.
दीपिका कक्कड़: अभिनेत्री दीपिका ने भी शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी की है. इसस पहले दीपिका कक्कड़ की पहली शादी साल 2013 में रौनक सैमसन से हुई थी. लेकिन दो साल के बाद ही दोनों का जनवरी 2015 में तलाक भी हो गया था.
अर्चना पूरण सिंह: अर्चना की पहली शादी टूट गई थी जिसके बाद वो किसी रिलेशनशिप में नहीं आना चाहती थीं. वो यह तय कर चुकी थीं कि वो अब फिर से शादी नहीं करेंगी, उन्हें लगता था कि पुरुष असंवेदनशील और दबंग होते हैं. लेकिन जब वो परमीत से मिली तो उनकी सोच पूरी तरह बदल गई.
चाहत खन्ना: अभिनेत्री चाहत खन्ना ने दिसंबर 2006 में भरत नरसिंहानी में शादी रचाई थी, लेकिन शारीरिक दुर्व्यवहार के कारण कई महीनों बाद तलाक हो गया. चाहत के दूसरे पति फरहान मिर्जा है जिसकी उन्होंने फरवरी 2013 में शादी की थी.
मलाइका अरोड़ा: मलाइका अरोड़ा अरबाज खान से तलाक के बाद अब अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. हालांकि मलाइका और अर्जुन ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन अपना रिलेशन काफी पहले ऑफिशियल कर दिया था.
एक्ट्रेसेस की पर्सनल लाइफ में उनके फैंस को खूब दिलचस्पी होती हैं. अक्सर ही अपने लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली ये हीरोइने कई बार पहली शादी टूटने के बाद अपनी लाइफ एक और मौका देती हैं और फिर से प्यार में पड़कर दूसरी शादी करती हैं. आज हम आपको आगे की स्लाइड्स में ऐसी ही कुछ हीरोइने के बार में बताने जा रहा हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -