राजनीतिक उठापटक के बीच जानें कर्नाटक में क्या कुछ है खास, देखें तस्वीरें
कर्नाटक की पहचान विजयनगर के बिना अधूरी है. सन 1336 से 1646 तक विजयनगर दक्षिण भारत का एक बड़ा साम्राज्य था. मुगलों के बाद विजयनगर साम्राज्य सबसे बड़ा बताया जाता है. (तस्वीर- कर्नाटक टूरिज्म )
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम्पी विजयनगर साम्राज्य की राजधानी थी. तुंगभद्रा नदी के किनारे बसा यह शहर हम्पी अब केवल खंडहरों के तौर पर ही बचा है. (तस्वीर- कर्नाटक टूरिज्म )
कर्नाटक के पुराने नाम पर बना मैसूर पैलेस आज भी राज्य की शान माना जाता है. इस इमारत को कृष्णराजा वाडियार चतुर्थ ने आज से लगभग सौ साल पहले 1912 में बनवाया था. (तस्वीर- कर्नाटक टूरिज्म)
गोल गुंबद आदिलशाह वंश के सातवें शासक मुहम्मद आदिलशाह का मकबरा है. यह राज्य के बीजापुर शहर में स्थित है. बीस साल में बने इस गोल गुंबद को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गुम्बद बताया जाता है. (तस्वीर- कर्नाटक टूरिज्म )
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. किसी भी पार्टी को राज्य की जनता ने बहुमत नहीं दिया है. हालांकि बीजेपी विधायक दल के नेता बीएस येदुरप्पा ने आज सुबह अकेले राज्यभवन में सीएम पद की शपथ ली है. ऐसे में अब सबकी निगाह फ्लोर टेस्ट पर टिक गई है. इस दिलचस्प राजनीतिक घटनाक्रम के बीज इस गैलरी के जरिए जानें राज्य की कुछ और अहम जानकारी... (तस्वीर- कर्नाटक टूरिज्म )
सबसे पहले बात करें राज्य के गठन की तो बता दें कि कर्नाटक 1 नवंबर 1956 को वजूद में आया था. पहले इसका नाम मैसूर था जिसे साल 1973 में बदल कर कर्नाटक कर दिया गया. (तस्वीर- कर्नाटक टूरिज्म )
कर्नाटक टूरिज्म के हिसाब से बदामी राज्य का फेमस शहर है. ये विजयनगर के पास मौजूद है. बता दें कि राज्य के पूर्व सीएम सिद्धारमैया बदामी से विधायक चुने गए हैं. (तस्वीर- कर्नाटक टूरिज्म )
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -