ये है दुनिया का सबसे धनी आदमी, इनकी कुल संपत्ति जान दंग रह जाएंगे आप
फ्रांसीसी लक्जरी गुड कंपनी LVMH के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट चौथे स्थान पर रहें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सूची में तीसरा नाम 88 वर्षीय वॉरेन बफेट का है जो कि इंवेस्टमेंट गुरू हैं. पिछले साल बड़ा घाटा होने के बावजूद वे 82.5 बिलियन डॉलर के साथ तीसरे सबसे धनी व्यक्ति है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
फोर्ब्स के मुताबिक, ब्लूमबर्ग 11 वें स्थान से नौवें स्थान पर पहुंच गए उनकी आय 50 अरब डॉलर से बढ़कर 55.5 बिलियन डॉलर हो गई. इस लिस्ट में अमेरिका के शीर्ष 20 अरबपतियों में से 14 शामिल हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
मार्क जुकरबर्ग ने पिछले साल नेट वर्थ में 9 बिलियन डॉलर का नुकसान किया और पांचवें से आठवें स्थान पर खिसक गए. जुकरबर्ग से आगे अब मैक्सिकन टायकून कार्लोस स्लिम, ज़ारा और स्पेन के इंडीटेक्स संस्थापक अमानसियो ओर्टेगा और ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन हैं.फोटोः इंस्टाग्राम
फोर्ब्स की जारी लिस्ट के मुताबिक, 55 वर्षीय जेफ बेजोस ने पिछले साल 19 बिलियन डॉलर कमाएं जिससे अब वे 131 बिलियन डॉलर के साथ सबसे धनी लोगों की लिस्ट में सबसे आगे आ गए. फोटोः इंस्टाग्राम
अल्ट्रा धनी की लेटेस्ट फोर्ब्स सूची के अनुसार, बिल गेट्स और वारेन बफेट को पछाड़ अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस रैंकिंग में 51वें स्थान पर हैं. वहीं फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग अपने स्थापन से तीन स्थान नीचे आ गए हैं. वहीं न्यूयॉर्क के पूर्व महापौर माइकल ब्लूमबर्ग दो स्थान ऊपर बढ़ गए हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
वहीं 63 वर्षीय बिल गेट्स ने पिछले साल 90 बिलियन डॉलर से आगे बढ़ते हुए 96.5 बिलियन डॉलर कमाएं और दूसरे नंबर पर आ गए. फोटोः इंस्टाग्राम
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -